Move to Jagran APP

नेताजी की जयंती पर निकली प्रभात फेरी

भागलपुर। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर सोमवार को पूरे शहर में आयोजन हुआ। कहीं प्रभात फे

By Edited By: Published: Tue, 24 Jan 2017 02:21 AM (IST)Updated: Tue, 24 Jan 2017 02:21 AM (IST)
नेताजी की जयंती पर निकली प्रभात फेरी
नेताजी की जयंती पर निकली प्रभात फेरी

भागलपुर। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर सोमवार को पूरे शहर में आयोजन हुआ। कहीं प्रभात फेरी निकाली गई तो कहीं पर सभा की गई। प्रभातफेरी में स्कूली बच्चे शामिल हुए।

loksabha election banner

देश सेवा और मानवता का पाठ पढ़ाने के लिए डीपीएस दीक्षापुरम सबौर के बच्चों को रक्तदान शिविर ले जाया गया। वहां बच्चों ने रक्तदाताओं को पौष्टिक पेय पदार्थ भेंट कर उनकी सेवा की। इसके उपरांत बिहार बंगाली समिति द्वारा निकाली गई प्रभात फेरी में भी डीपीएस के बच्चों ने शिरकत की। जो दुर्गाचरण उच्च विद्यालय से निकल कर आदमपुर, घंटाघर, खलीफाबाग होते हुए लाजपत पार्क सुभाष चंद्र के प्रतिमा स्थल पर संपन्न हुआ। विद्यालय की प्राचार्या अरुणिमा चक्रवर्ती ने बच्चों से कहा कि महान देशभक्त सुभाष चंद्र बोस के जीवन से प्रेरणा लेने की जरुरत है। तभी हम देश के साथ समाज की बेहतर सेवा कर सकते हैं। बिहार बंगाली समिति के अध्यक्ष तरुण घोष, विजय किशोर सरकार, तपन घोष एवं धरणी किशोर सरकार ने ध्वजउत्तोलन किया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा टीएनबी कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज, बीएन कॉलेज, महादेव सिंह कॉलेज व टीएनबी लॉ कॉलेज में पुष्पांजलि कार्यक्रम किया गया। साथ ही नाथनगर इकाई द्वारा टमटम चौक व भागलपुर इकाई द्वारा लाजपत पार्क में नेताजी की जयंती मनाई गई। जनसुकृति संस्था की अध्यक्ष रानी चौबे ने भी अपनी संस्था के सदस्यों के साथ सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। समाजिक संस्था स्वाभिमान द्वारा प्रगति शिक्षण संस्थान द्वारा जगतराम साह कर्णपूरी की अध्यक्षता में आजाद हिन्द फौज और हमारी आजादी विषयक पर संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी का उद्घाटन डॉ. अमेरिका प्रसाद सिंह व मुख्य अतिथि डॉ. विरेंद्र कुमार थे। ं टीएनबी विधि महाविद्यालय में सांस्कृतिक परिषद की ओर से मौजूदा परिस्थिति में नेताजी की प्रासंगिकता विषयक पर विचार-विमर्श का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ता शबाना, बजरंग बिहारी, चंदन झा, शबीरुल इस्लाम, प्रिंस कुमार, कुश ने अपनी-अपनी विचार रखा।

वहीं सरस्वती शिशु मंदिर नरगाकोठी, चंपानगर के प्रांगण में सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई। आचार्य डॉ. संजीव कुमार ठाकुर व शशिभूषण मिश्र ने नेताजी के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया। इस अवसर पर मनोज तिवारी, पवन कुमार, विक्रम कुमार सहित विद्यालय के सभी शिक्षक थे।

साथ ही एआइडीएसओ के टीएनबी कॉलेज इकाई ने जंतु विज्ञान के एचओडी डॉ. फारुक अली की अध्यक्षता में व उर्दू ग‌र्ल्स हाई स्कूल में प्राचार्य नैयर प्रवीण की अध्यक्षता में नेताजी की जयंती मनाई। मौके पर डॉ. केसी मिश्रा, डॉ. पुष्पा दुबे व सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। मारवाड़ी कॉलेज की एनएसएस इकाई ने जयंती के अवसर पर भौतिकी विभाग में संगोष्ठी आयोजित की। जिसे संबोधित करते हुए डॉ. निशा राय ने छात्रों को नेताजी के बताए रास्ते पर चलने की सलाह दी। सुरखीकल स्थित टॉपर प्वाइंट द्वारा नयन कुमार सिंह की अध्यक्षता में टॉपर स्कॉलर स्कूल में नेताजी के तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया। वहीं राढ़ी बान्धव समिति ने सौमेन कुमार की अध्यक्षता में विचार गोष्ठी का आयोजन किया। जिसमें सौमेन ने समिति के लोगों से नेताजी के पथ चिन्हों पर चलने का आह्वान किया। साथ ही जरीना नेहरू युवा क्लब ने जयंती के उपलक्ष्य में एक चर्चा आयोजित की गई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.