Move to Jagran APP

भागलपुर : यदि जरूरी न हो तो बाहर जाने से करें परहेज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परिवर्तन रैली को लेकर बनाए गए ट्रैफिक प्लान के तहत शहर में आठ जगह पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। मोदी जब तक भागलपुर में रहेंगे, विक्रमशिला सेतु वन-वे रहेगा। सेतु पर केवल नौगछिया की ओर से वाहनों का परिचालन हो पाएगा।

By Amit AlokEdited By: Published: Tue, 01 Sep 2015 07:25 AM (IST)Updated: Tue, 01 Sep 2015 10:55 AM (IST)
भागलपुर : यदि जरूरी न हो तो बाहर जाने से करें परहेज

भागलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परिवर्तन रैली को लेकर बनाए गए ट्रैफिक प्लान के तहत शहर में आठ जगह पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। मोदी जब तक भागलपुर में रहेंगे, विक्रमशिला सेतु वन-वे रहेगा। सेतु पर केवल नौगछिया की ओर से वाहनों का परिचालन हो पाएगा। वहीं, बांका, दुमका और गोड्डा की ओर से आने वाले वाहनों को उल्टा पुल के रास्ते शहर में प्रवेश दिलाया जाएगा।

loksabha election banner

छोटे वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था प्रशिक्षण माहाविद्यालय यानी टीटीसी मैदान में की जाएगी। वहीं, बड़े वाहन भीखनपुर होते सैंडिस कंपाउंड लाए जाएंगे। यहीं पर इन वाहनों की पार्किंग होगी।

मंगलवार को साहेबगंज जिला, कहलगांव और सबौर क्षेत्र का संपर्क भागलपुर से टूट जाएगा। इन क्षेत्रों से वाहनों के माध्यम से शहर में प्रवेश संभव नहीं हो पाएगी। मोदी की सभास्थल हवाई अड्डा से पहले ही इन वाहनों को रोक दिया जाएगा। इसके बाद पैदल ही सभास्थल या शहर की जाया जा सकेगा।

शहर के भीतर सामान्य रूट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि भारी संख्या में वाहनों के आने के चलते अफरा-तफरी की स्थिति रहने की संभावना है। ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए दस जिलों से डीएसपी रैंक के अधिकारी बुलाए गए हैं। वहीं भाजपा भी अपनी ओर से ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने के के लिए प्रयासरत रहने की बात कह रही है।

यहां नहीं चलेंगी गाडिय़ां

- तिलकामांझी से जीरोमाइल चौक के बीच नहीं चलेगी गाडिय़ां

- एनएच-80 पर पूरब से आने वाली गाडिय़ां खानकित्ता चौक पर रोक ली जाएंगी

- उत्तर दिशा से आने वाले वाहनों को सबौर हाई स्कूल के पास ही रोक दिया जाएगा।-

कहां-कहां होगी पार्किंग

- बरारी उच्च विद्यालय एवं पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान में

- जीरो माइल-सबौर रोड के किनारे व सबौर उच्च विद्यालय प्रांगण में

- खानकिता में एनएच के दोनों किनारे पर

- लोदीपुर मोड़ के 200 मीटर पूरब सड़क की ओर

- लोदीपुर मोड़ के 200 मीटर पश्चिम दिशा में सड़क की बायीं ओर

- सैंडिस कंपाउंड व टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज कैंपस में

- एससी-एसटी थाना परिसर में-

परेशानी होने पर इन नंबरों पर मिलेगी मदद

- भागलपुर समाहरणालय में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। इसकी दूरभाष संख्या-0641-2421555 है। अगर किसी भी प्रकार की कोई असुविधा हो तो इस नंबर पर संपर्क किया जा सकता है। जिला नियंत्रण कक्ष के प्रभार में वरीय उप समाहर्ता सुधा गुप्ता एवं बांका के पुलिस उपाधीक्षक शशि शंकर कुमार हैं। इनका दूरभाष संख्या क्रमश: 9431331907 व 9431800030 है। इनके अतिरिक्त डेयरी फिल्ड ऑफिसर राजेश कुमार (9471007443), लघु सिंचाई के कनीय अभियंता जितेंद्र कुमार (9798985119), थानाध्यक्ष हबीबपुर पु.नि. नीरज कुमार पंजियारा (9931460130) व सुल्तानगंज अंचल (9430917862) की तैनाती की गई है।

शहरी क्षेत्र में कोतवाली थाना दूरभाष संख्या 0641-2421302, तिलकामांझी थाना 0641-2610710, जीरोमाइल थाना 0641-2611037 में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। यह चौबीस घंटे कार्यरत है।-

पैदल ही जा पाएंगे सभा स्थल

प्रधानमंत्री का भाषण सुनने के लिए आप किसी भी मार्ग से आसानी से हवाई अड्डा पहुंच सकते हैं। लेकिन वैसे लोग जिन्हें मार्केटिंग करनी हो और बेहद जरूरी नहीं हो तो मंगलवार की शाम तक भारी भीड़ वाले इलाकों में जाने से परहेज करना बेहतर होगा। हालांकि जिला एवं पुलिस प्रशासन की ओर से पूरी मुस्तैदी से यातायात नियंत्रण की व्यवस्था की गई है।

इन स्थानों पर जाने से करें परहेज

- गुड़हट्टा चौक से डिक्शन मोड़ तक

- इशाकचक व भीखनपुर रोड में

- तिलकामांझी से जीरोमाइल तक

-इन मार्गों में रहेगी रैली की भीड़

- कचहरी चौक से तिलकामांझी चौक तक

- जीरोमाइल से सबौर तक

- जीरोमाइल से तिलकामांझी तक

- बरारी से तिलकामांझी तक

- तिलकामांझी से आदमपुर रोड तक

सिल्क सिटी में समा जाएगा एक और शहर

मंगलवार को होने वाली परिवर्तन रैली की वजह से इतनी संख्या में लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है कि लगने लगा है कि सिल्क सिटी में एक और शहर समा गया हो।-

-रैली बाद रहेगी अफरातफरी

रैली में लोगों की भारी उपस्थिति को देखते हुए कयास लगाया जा रहा है कि रैली बाद लोगों की वापसी के समय शहरी इलाकों के अलावा सबौर, अलीगंज, जगदीशपुर, विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ और पुल पर अफरातफरी की स्थिति बनी रहेगी। इससे बचने के लिए वैसे लोग घरों से निकलने में परहेज करें जिन्हें मार्केटिंग करना बेहद जरूरी ना हो। कायदे से ऐसी स्थिति में रैली शुरू होने के दो घंटे पूर्व ही रैली स्थल पर लोगों को पहुंच जाना होगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.