Move to Jagran APP

सैकड़ों दीये जला शहीदों को किया नमन

भागलपुर। सैंडिस कंपाउंड में जले सैकड़ों दीयों ने देश की रक्षा में शहीद हुए वीरों के शौर्य और पराक्रम

By Edited By: Published: Fri, 28 Oct 2016 01:54 AM (IST)Updated: Fri, 28 Oct 2016 01:54 AM (IST)
सैकड़ों दीये जला शहीदों को किया नमन

भागलपुर। सैंडिस कंपाउंड में जले सैकड़ों दीयों ने देश की रक्षा में शहीद हुए वीरों के शौर्य और पराक्रम को नमन किया। देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत लोगों ने शहीदों के सम्मान में दीये जलाए। उनके सम्मान में लगे नारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। जलते दीयों की रोशनी इस बात की गवाही दे रही थी कि पूरा देश भारतीय सेना के साथ है और हर खास-ओ-आम शहीदों और उनके परिजन के हृदय की गहराइयों से सम्मान करता है।

loksabha election banner

इस जोश को ठंडा न होने देना दैनिक जागरण

उड़ी हमले में घायल सैनिक सतीश कौशिक ने कहा कि जब कभी भी किसी जवान का अपनी ड्यूटी करते हुए, किसी आतंकवादी को पकड़ते हुए बलवा नियंत्रित करते हुए या किसी की इज्जत बचाते हुए अंतिम समय आता है तो वो ये कभी नहीं सोचता कि मेरे परिवार का क्या होगा या कोई मुझे याद करेगा या नहीं। दैनिक जागरण ने यह आयोजन करके शहीदों को बहुत बड़ा सम्मान दिया है। दैनिक जागरण इस जोश को ठंडा नहीं होने देना है।

मैं आज भी लड़ने को तैयार

सेवानिवृत्त आर्मी मणिकांत सिंह ने कहा कि मैंने 34 साल सेना में रहकर देश की सेवा की है। लाइन ऑफ कंट्रोल को पैदल चलकर देखा है। यदि आप उस इलाके में जाएंगे तो आपका शरीर कापने लगेगा। एक तो वहा का वातावरण साथ नहीं देता है, दूसरे पाकिस्तान की ओर से जब-तब होने वाली फायरिंग भी सैनिकों को परेशान करती है। इसके बावजूद सेना के जवान वहा पूरी जाबाजी से डटे रहते हैं। ऐसे में देश के नागरिकों को सेना का मनोबल बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए क्योंकि ये अपनी सेना है, हमारी सेना है। यदि आप सेना का मनोबल बढ़ाएंगे तो वह दिन दूर नहीं जब हमारी सेना पाक अधिकृत कश्मीर भी ले लेगी। हमारे अंदर ये क्षमता है। अभी गत 28 सितंबर को जो हमने सर्जिकल स्ट्राइक देखा, वो तो मात्र ट्रेलर था। हम तैयार हैं, सेना तैयार है और जरूरत पड़ी तो मैं तुरंत पाकिस्तान से लड़ने के लिए तैयार हूं। उन्होंने शहर के लोगों से अपील की कि इस दीपावली पर अपने-अपने घरों में एक दीया जरूर शहीदों के नाम पर जलाएं।

दीयों से रोशन हुआ सैंडिस स्टेडियम

शहीदों के परिजनों के सम्मान के बाद कार्यक्रम शामिल तमाम लोगों ने शहीदों की याद में दीये जलाए। परिसर में रोशन किए गए सैकड़ों दीयों की पूरा परिसर आलोकित हो उठा और जलते दीयों की रोशनी ने तमाम खास-ओ-आम के दिलों में शहीदों को प्रतिष्ठित कर दिया।

इन शहीदों के परिजन हुए सम्मानित

कार्यक्रम में मौजूद शहीदों के परिजनों को , अतिथि प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी, तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. रमा शंकर दुबे, आइजी सुशील मान सिंह खोपड़े, प्रतिकुलपति प्रो. एके राय, मेयर दीपू भुवानियां, एसएसपी मनोज कुमार, उपमेयर प्रीति शेखर, टीएनबी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरपीसी वर्मा अर्चना त्रिपाठी, एसडीओ कुमार अनुज, एसबीआइ के उपमहाप्रबंधक विनोद कुमार मिश्र ने बारी-बारी से सम्मानित किया। भारतीय सेना के शहीद अजय मंडल की पत्‍‌नी सोनी देवी, ओमप्रकाश सिंह के पिता मणिकांत सिंह, अमित कुमार की पत्‍‌नी सुषमा कुमारी, कैप्टन निर्भय कुमार सिंह के बड़े भाई अभय कुमार सिंह, सार्जेट अश्रि्वनी कुमार की पत्‍‌नी रीना कुमारी व उड़ी हमले के घायल सतीश कौशिक को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की हुई शुरूआत

कार्यक्रम की शुरूआत डीएवी स्कूल के छात्र तनय शांडिल्य के गीत से हुआ। शांडिल्य ने फिल्म बॉर्डर के गीत संदेशे आते हैं.. गाकर उपस्थित लोगों को भावविभोर कर दिया। गीत सुनकर कई लोग रोने लगे। कार्यक्रम का संचालन इवेंट मैनेजर अमित पांडेय ने किया।

ये थे उपस्थित

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य प्रबंधक अजय कुमार झा, एसबीआइ मुख्य ब्रांच के मुख्य प्रबंधक भवेश कुमार खां, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक विजय व‌र्द्धन, समाजसेवी राजेश वर्मा, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अरूण सिंह, सचिव प्रशांत मिश्रा, उपाध्यक्ष संजय लाठ, आइएमए के सचिव डॉ. संजय निराला, डॉ. कुमार गौरव, डॉ. शिल्पी रानी, डॉ. कपिल, नागरिक विकास समिति के संरक्षक रमण कर्ण, विजया मोहिनी, डॉ. सरोज, यशपाल कुमार, स्वर्णकार संघ के सचिव अंकित कुमार, अक्षय आनंद, नरेंद्र मोदी विचार मंच के जिलाध्यक्ष आशीष कुमार, आईआरपीएम की डॉ. निलिमा प्रसाद, नगर निगम के पार्षद संतोष कुमार, रामाशीष मंडल, विवेकानंद शर्मा, मो. मेराज, नीलकमल, रंजन सिंह, दीपक साह, सोइन अंसारी, खेल संघ के नसर आलम, अजय राय, नीलकमल राय, एसएन पोद्दार, मुरारी, मनोज कुमार, शाहिद व सुबीर मुखर्जी, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राजेश श्रीवास्तव, कुश पांडेय, प्रभु प्रिंस, आशुतोष सिंह तोमर, मो. राजी, मुकेश कुमार, बजरंग बिहारी, अनुपम राज और आशुतोष कुमार, छात्र संघर्ष मोर्चा के गुलशन कुमार चौधरी, प्रशांत चौधरी, अभिषेक तिवारी, सौरभ चौधरी, सूरज, नवनीत, हर्षित, राजा, छोटू, बंटी, कन्हैय्या, गुलशन, मानव, युवा विद्यार्थी विकास परिषद के रवि कुशवाहा, ¨हदुस्तानी आवाम मोर्चा के सौरभ झा, पार्षद पति पप्पू यादव आदि लोग मौजूद थे।

संगिनी क्लब की सदस्य

अध्यक्ष रानी चौबे, सुनीता प्रसाद, सुमन सोनी, नीतू कनोजिया, शबाना दाउद, वर्षा ऋतु, राधा शैलेंद्र, दिव्या मिश्रा आदि मौजूद थी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.