Move to Jagran APP

टीएनबी व एसएम कॉलेज पुरुष व महिला वर्ग में बना चैम्पियन

जागरण संवाददाता, भागलपुर - तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय स्टेडियम में चल रहे तीन दिवसीय अंतर महाव

By Edited By: Published: Sat, 20 Dec 2014 02:06 AM (IST)Updated: Sat, 20 Dec 2014 02:06 AM (IST)
टीएनबी व एसएम कॉलेज पुरुष व महिला वर्ग में बना चैम्पियन

जागरण संवाददाता, भागलपुर - तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय स्टेडियम में चल रहे तीन दिवसीय अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स मीट प्रतियोगिता में अंकों के आधार पर पुरुष वर्ग में टीएनबी कॉलेज एवं महिला वर्ग में एसएम कॉलेज चैम्पियन बना।

prime article banner

वहीं उपविजेता का खिताब हासिल करने में एसएसवी कॉलेज कहलगांव एवं बीआरएम कॉलेज मुंगेर सफल रहे।

विभिन्न प्रतिस्पद्र्धाओं को मिला टीएनबी ने कुल 59 प्वाइंट एवं एसएम कॉलेज ने 67 प्वाइंट हासिल कर विजेता बनने का गौरव हासिल किया। जबकि उपविजेता रहे एसएसवी को 32 एवं बीआरएम कॉलेज को कुल 24 प्वाइंट मिले।

अंतिम दिन खेल स्पद्र्धा के नतीजे

----------------------

महिला वर्ग

-------

100 मीटर दौड़ -बीआरएम कॉलेज-मेघा सिंह- प्रथम, एमएसम कालेज -ललीता मारंडी- द्वितीय, मार्शेला मुर्मू-तृतीय

800 मीटर दौड़ -पीजी की रोहिणी माया-प्रथम, टीएनबी की मीरा कुमारी-द्वितीय एवं एसएम की सालिना मारंडी-तृतीय

10,000 मीटर दौड़ - पीजी की रोहिणी माया-प्रथम, एसएम की पुष्पलता कुमारी-द्वितीय एवं टीएनबी की खुशबू कुमारी-तृतीय

भाला फेंक - बीआरएम कॉलेज की पॉली कुमारी-प्रथम, एसएसवी की रानी कुमारी-द्वितीय एवं बीआरएम की अंजली शर्मा तृतीय

चार गुने सौ मीटर रिले रेस -एसएम कॉलेज प्रथम, बीआरएम-द्वितीय एवं पीजी-तृतीय

पुरुष वर्ग

-------

100 मीटर दौड़- टीएनबी-किसन पासवान- प्रथम, एसएसवी-रामदेव-द्वितीय एवं एसएसपीएस कॉलेज के अभ्यास कुमार सिंह-तृतीय

800 मीटर दौड़ - मुरारका कॉलेज-विवेकानंद यादव-प्रथम, बीएन कॉलेज-सौरव शुभम-द्वितीय एवं टीएनबी कॉलेज के जय कुमार-तृतीय

10,000 मीटर दौड़- मुरारका कॉलेज-शिव नंदन कुमार-प्रथम, टीएनबी-रीतिकेष कुमार-द्वितीय एवं एसएसवी के देवराज कुमार-तृतीय

भाला फेंक - एसएसवी कॉलेज के रामदेव-प्रथम, मारवाड़ी कॉलेज-मुकेश कुमार-द्वितीय एवं टीएनबी कॉलेज के सुंकी कुमार-तृतीय

चार गुने सौ मीटर रिले रेस -टीएनबी- प्रथम, एसएसवी-द्वितीय एवं मारवाड़ी कॉलेज-तृतीय

------------------------

खेलकूद प्रतिस्पद्र्धा को जीवंत बनाए रखने की जरुरत - कुलपति

-समापन समारोह में एसएम कॉलेज की छात्रों ने नृत्य-संगीत से बांधी समा

-आकर्षक नृत्य कला पर खूब बटोरी तालियां

भागलपुर - एथलेटिक्स मिट समापन के मौके पर कुलपति डॉ. रमाशंकर दुबे ने सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि खेल से मन, मस्तिष्क व शरीर स्वस्थ होता है। प्रतिस्पद्र्धा की भावना बढ़ती है एवं लक्ष्य को हासिल करने का जुनून पैदा होता है। उन्होंने खिलाड़ियों, आयोजकों एवं दर्शकों से खेलकूद कार्यक्रमों को जीवंत बनाए रखने की बात कही। कुलपति ने कहा कि खेल से मनोविकार दूर होता है और सामाजिक समरसता बढ़ती है। इस मौके पर विवि के प्रतिकुलपति डॉ. एके राय ने भी अपने विचार प्रगट किए। क्रीड़ा परिषद के सचिव डॉ. तपन कुमार घोष ने वार्षिक प्रतिवेदन पढ़ा और कई महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी।

मौके पर डीएसडब्ल्यू डॉ. गुरूदेव पोद्दार, पूर्व क्रीड़ा सचिव डॉ. पवन पोद्दार, एसएम कॉलेज की प्राचार्या डॉ. मीना राय, मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एनएसएच जॉन, मुरारका कॉलेज के प्राचार्य डॉ. बीरेंद्र सिंह, एनएसएस के समन्वयक डॉ. जय प्रकाश नारायण, वित्त पदाधिकारी बीरेंद्र कुमार सिन्हा, पीआरओ डॉ. इकबाल अहमद, डॉ. दयानंद राय, संयुक्त सचिव डॉ. शाहिद रजा जमाल सहित अन्य उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.