Move to Jagran APP

गंदगी से जंग लड़ने सड़क पर उतरा नगर निगम

जागरण संवाददाता, भागलपुर : शहर में झाड़ू लगवाना, कचरा उठवाना उनके लिए नई बात नहीं थी। कोई राजनीति करक

By Edited By: Published: Wed, 01 Oct 2014 05:29 PM (IST)Updated: Wed, 01 Oct 2014 05:29 PM (IST)
गंदगी से जंग लड़ने सड़क पर उतरा नगर निगम

जागरण संवाददाता, भागलपुर : शहर में झाड़ू लगवाना, कचरा उठवाना उनके लिए नई बात नहीं थी। कोई राजनीति करके तो कोई पढ़ लिखकर इसी काम के लिए यहां पहुंचा है। नई बात थी खुद झाड़ू लगाकर लोगों तक स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत का संदेश पहुंचाना। नगर निगम परिवार इसी संदेश के साथ मंगलवार को गंदगी से जंग लड़ने को सड़क पर उतरा।

loksabha election banner

मेयर दीपक भुवानियां की अगुआई में, डिप्टी मेयर प्रीति शेखर, तकरीबन दो दर्जन पार्षद, आइएएस नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह सहित पूरा नगर निगम स्टेशन चौक पर सुबह साढ़े आठ बजे पहुंच गया। देखते ही देखते झाड़ू, बेलचा आदि सफाई सामग्री भी आ गई। जनप्रतिनिधियों ने उत्साह के साथ और 'कुछ' ने संकोच के साथ हाथ में झाड़ू पकड़ा। अब झाड़ू हाथ में और निगाहें कचरे पर। अभियान के लिए तय रूट यानी स्टेशन से खलीफाबाग चौक तक जाने वाली सड़क पर सुबह-सुबह कचरा बिखरा नजर आ रहा था। मेयर, डिप्टी मेयर आदि जनप्रतिनिधियोंने झाड़ू लगाना शुरू किया। झाड़ू पकड़ने में संकोच कर रहे लोगों की धीरे-धीरे झिझक भी दूर होने लगी। सड़कों की गंदगी किनारे लगनी शुरू हुई और शेष काम नगर निगम के सफाईकर्मियों ने किया। इस अभियान का श्रीगणेश कर रहे अधिकारियों की टोली के खलीफाबाग पहुंचते-पहुंचते सफाईकर्मियों ने पूरा जिम्मा अपने हाथ में उठा लिया। नालों के इर्द-गिर्द ब्लीचिंग पाउडर का भी छिड़काव किया जाने लगा। यह इनका रोज का काम था, पर शायद अपने अधिकारियों को सड़क पर झाड़ू लगाते देख ये पूरी जोश के साथ अपने काम में जुट गए थे।

इधर, अभियान में शामिल अधिकारी रास्ते में मिलने वाले सब लोगों को स्वच्छता जागरूकता के प्रति प्रेरित करते चल रहे थे। महापौर ने बताया कि सफाई अभियान सभी वार्डो में लगातार चलता रहेगा। अभियान में पार्षद संतोष कुमार, संजय कुमार सिन्हा, काकुली बनर्जी, विनय लाल, अमरकांत मंडल, नुजहत परवीन, असगर, आशीष कुमार, मेराज, पंकज कुमार, दिनेश तांती, गोपाल प्रसाद चौधरी, संध्या गुप्ता, सोइन अंसारी, नगर निगम के स्वास्थ्य शाखा प्रभारी महेश प्रसाद साह, लाल बिहारी, पुर्णेदू झा आदि शामिल थे।

============

स्वच्छ-सुंदर-हरित भागलपुर बनाने के लिए मेयर की अपील

* सरकारी एवं पब्लिक सेक्टर के सभी स्तर के अधिकारी, स्वयं सहायता समूह, युवा संगठन साथ आएं

* भागलपुर शहर आपका है इसे स्वच्छ, सुंदर, एवं हरित बनाने में सहयोग करें

* कूड़ा-कचरा यत्र-तत्र न फेकें, कूड़ेदान में ही कूड़ा डालें

* सार्वजनिक भूमि एवं सड़कों पर अतिक्रमण न करें

* सार्वजनिक सड़क पर भवन निर्माण सामग्री न फैलाएं

* महापुरुषों से संबंधित स्मारक स्थलों को स्वच्छ रखने में सहयोग करें

=========

नगर निगम का प्रयास

* 800 सफाई कर्मी लगाए गए सफाई कार्य में

* सुबह से देर शाम तक दो शिफ्टों में चलती रहेगी सफाई

* नालों से निकाले गए शिल्ट को तत्काल हटाया जाए

=========

गांधी जयंती पर शपथ लेंगे शहरवासी

गांधी जयंती के मौके पर शहरवासी स्वच्छ भागलपुर, स्वस्थ भागलपुर की शपथ लेंगे। मेयर ने बताया कि भारत सरकार के स्वच्छ भारत अभियान के तहत गांधी जी की 150वीं जयंती पर स्वच्छ भारत शपथ कार्यक्रम आयोजित करने को कहा गया है। नगर निगम भागलपुर सरकार के इस योजना को सफल बनाने में सक्रिय योगदान देता रहेगा, क्योंकि यह विकास के लिए जरूरी काम है।

===========


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.