Move to Jagran APP

भागलपुर में घरों से नहीं निकल रहे मतदाता, इक्का-दुक्का लोग ही डाल रहे वोट

By Edited By: Published: Thu, 21 Aug 2014 01:02 PM (IST)Updated: Thu, 21 Aug 2014 01:02 PM (IST)
भागलपुर में घरों से नहीं निकल रहे मतदाता, इक्का-दुक्का लोग ही डाल रहे वोट

भागलपुर: विधानसभा उपचुनाव में गुरुवार को दोपहर 12 बजे तक औसतन 18 प्रतिशत तक मतदान हुआ। इक्का-दुक्का मतदाता ही मतदान केंद्रों पर मत गिराते दिखे। दो-चार बूथों को छोड़कर कहीं भी लाइन नहीं दिखी। नाथनगर के बूथ नंबर 136 पर 28 प्रतिशत मतदान होने का समाचार है। बड़ी खंजरपुर स्थित बूथ संख्या 72, 72ए व 73 पर सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक मतदाताओं की लंबी लाइन देखी गई। मतदान केंद्र संख्या 186, 51 व 52 पर इवीएम की खराबी के कारण विलंब से मतदान शुरू हुआ। जबकि बूथ संख्या 121 पर नाला-पानी की व्यवस्था को लेकर मतदान का बहिष्कार बाबू टोला के लोगों ने किया। बूथ संख्या 115 पर मतदाताओं की संख्या 1592 है, जबकि 11.30 बजे तक मात्र 188 मतदाताओं ने ही वोट डाले। बूथ संख्या 116 पर 1469 मतदाताओं ने 11.40 बजे तक 157 मत डाले थे। बूथ 136 पर 11.10 बजे तक 641 में मात्र 83 मत पड़े थे। बूथ 225 पर 1012 में 20, 222 पर 1128 में 22, 281 में 851 में 24, 285 में 1183 में 40, 268 में 874 में 39, 262 में 1493 में 107 वोट डाले गए थे।

prime article banner

कड़ी सुरक्षा के बीच हो रहे मतदान में मतदाताओं की बेरूखी से जिला प्रशासन के साथ-साथ पार्टी के प्रत्याशी परेशान हैं। मत प्रतिशत कम होने का कारण मतदाता पर्ची का वितरण नहीं होना बताया जा रहा है। जिनके पास निर्वाचन आयोग द्वारा जारी पर्ची है, उनसे भी पहचान पत्र की माग की जा रही थी। इस कारण भी मतदाता मतदान केंद्र से वापस लौट गए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.