Move to Jagran APP

तीन अटैची लिफ्टर चढ़ा पुलिस के हत्थे

बेगूसराय। बरौनी जीआरपी थानाध्यक्ष आलोक प्रताप ¨सह ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर च

By Edited By: Published: Wed, 25 May 2016 03:08 AM (IST)Updated: Wed, 25 May 2016 03:08 AM (IST)
तीन अटैची लिफ्टर चढ़ा पुलिस के हत्थे

बेगूसराय। बरौनी जीआरपी थानाध्यक्ष आलोक प्रताप ¨सह ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर चोरी के तीन मोबाइल के साथ अटैची लिफ्टर के तीन सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। जिसकी पहचान शोकहारा पंचायत एक वार्ड संख्या चार निवासी स्व. सुरेश महतो के पुत्र ओमप्रकाश उर्फ उर्फ आर्यनराज, उर्फ चुलबुल पांडेय उर्फ छोटू एवं फुलवड़िया पंचायत दो निवासी रामचंद्र मिश्रा के पुत्र सौरभ कुमार मिश्र उर्फ मिसरवा तथा फुलवड़िया पंचायत एक गंज पर निवासी संजय रजक के रूप में की गई। बताया जाता है कि बीते दस मई को 15707 अप कटिहार-अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस के शयनयान बोगी संख्या पांच के बर्थ संख्या 66 एवं 68 पर कटिहार से देवरिया के लिए यात्रा कर रहे दंपति क्रमश: ओम प्रकाश द्विवेदी एवं मीना द्विवेदी पर उचक्कों ने उस समय उड़ा डाला जब ट्रेन बरौनी जंक्शन से गंतव्य के लिए रवाना हो रही थी। वहीं बाद में अटैची लिफ्टर दुलरुआ धाम के पास बैग लेकर चलती ट्रेन से नीचे कूद गया। उक्त बैग में महिला रेल यात्री का 44 हजार रुपए नकद, तीन मोबाइल, मंगलसूत्र सहित प्रसाधन का सामान शामिल था। पुलिस द्वारा गिरफ्तार अटैची लिफ्टर से चोरी का तीन मोबाइल बरामद किया गया है। इधर जीआरपी थानाध्यक्ष आलोक प्रताप ¨सह ने बताया कि गिरफ्तार अटैची लिफ्टर सक्रिय सदस्य है। पूर्व में भी कई बार जेल जा चुका है। गौरतलब हो कि हाल ही में जीआरपी थानाध्यक्ष द्वारा फुलवड़िया से दो मोबाइल चोर को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.