Move to Jagran APP

डीएम ने 26 अपराधियों को किया जिलाबदर

बेगूसराय । बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2015 को निष्पक्ष, भयमुक्त एवं स्वतंत्र माहौल में सम्पन्न कराने

By Edited By: Published: Fri, 02 Oct 2015 07:26 PM (IST)Updated: Fri, 02 Oct 2015 07:26 PM (IST)
डीएम ने 26 अपराधियों को किया जिलाबदर

बेगूसराय । बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2015 को निष्पक्ष, भयमुक्त एवं स्वतंत्र माहौल में सम्पन्न कराने के लिए जिला दंडाधिकारी सीमा त्रिपाठी ने एक बार फिर सख्त कदम उठाया है। एसपी मनोज कुमार के प्रतिवेदन के आलोक में उन्होंने बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम 1981 की धारा 3 के तहत कार्रवाई करते हुए जिला के और 26 अपराधियों को जिलाबदर किया है। जिलाबदर किए जाने वाले अपराधियों में बलिया थाना क्षेत्र के बड़ी बलिया उत्तरी निवासी नुनुलाल यादव के पुत्र अवधेश यादव, बरौनी थाना क्षेत्र के सिमरिया घाट बिन्द टोली निवासी राजो राय के पुत्र संजय राय, चकिया ओपी के विशनपुर चांद निवासी दिनकर ¨सह के पुत्र चुनचुन ¨सह उर्फ फाइटर, बलिया थाना क्षेत्र के छोटी बलिया निवासी मो. ऐनुल के पुत्र शमशेर, मो. भोला एवं शमशाद, बलिया थाना क्षेत्र के गोखले नगर विष्णुपुर निवासी देवी कुंवर के पुत्र सुनील उर्फ सुधीर कुंवर उर्फ कारगिल उर्फ ढ़ेढ़ा, बरौनी थाना क्षेत्र के बीहट खेमकरणपुर टोला निवासी पवन झा के पुत्र दीपक कुमार उर्फ छोटू, डंडारी थाना क्षेत्र के प्रतारपुर निवासी रामेश्वर यादव के पुत्र गौतम यादव, बलिया थाना क्षेत्र के लखमीनियां बभनटोली निवासी नारायण ¨सह के पुत्र दीपक ¨सह, इसी थाना क्षेत्र के छोटी बलिया निवासी मो. जैनुल के पुत्र मो. मधु उर्फ मधुआ, साहेबपुर कमाल सोनदीपी निवासी वकील कुंवर के पुत्र सुभाष राय, बलिया निवासी मो. शमशादुज्जमा के पुत्र मो. शैफी उर्फ शहजादुज्जमा, खोदाबंदपुर थाना क्षेत्र के बड़ी जाना निवासी देवधारी पासवान के पुत्र सुशील पासवान, चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के श्रीपुर निवासी हरेकिशुन सहनी के पुत्र टुनटुन सहनी, बछवाड़ा थाना क्षेत्र के नारेपुर निवासी विश्वम्भर राय के पुत्र दिग्गज राय, रुदौली निवासी परमेश्वर महतो के पुत्र अजय महतो, मंसुरचक थाना क्षेत्र के आलम चक निवासी मो. अलीम के पुत्र वसी आलम उर्फ वासो उर्फ वसुआ, फुलवड़िया थाना क्षेत्र के फुलवड़िया-2 निवासी जयचन्द्र मिश्रा के पुत्र रंजीत मिश्रा, कादिरचक निवासी रामनरेश ¨सह उर्फ कारी ¨सह के पुत्र खिरन ¨सह, गढ़हरा ओपी क्षेत्र के ठकुरीचक निवासी लक्ष्मी महतो के पुत्र अंगद महतो, नगर थाना क्षेत्र के लोहिया नगर निवासी स्व. रामचन्द्र ¨सह के पुत्र सुबोध ¨सह, साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के आहोघाट निवासी अनुपलाल यादव के पुत्र प्रकाश यादव, चौकी निवासी नित्यानंद यादव के पुत्र अरुण यादव, चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के विक्रमपुर निवासी रामजतन ¨सह के पुत्र मनोज ¨सह तथा चेरिया बरियारपुर निवासी राधे ¨सह के पुत्र बंटी ¨सह शामिल हैं। जिला दंडाधिकारी श्रीमति त्रिपाठी ने जिलाबदर किए गए उक्त सभी अपराधकर्मियों को तत्काल प्रभाव से 10 नवंबर 2015 तक प्रत्येक दिन दरभंगा जिला के लहेरियासराय थाना में उपस्थिति दर्ज कराने का आदेश निर्गत किया है। बताते चलें कि इससे पूर्व भी जिला के 14 अपराधकर्मियों को जिला दंडाधिकारी द्वारा जिला बदर किया जा चुका है।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.