Move to Jagran APP

मारपीट एवं छिनतई मामले में प्राथमिकी

बेगूसराय। बरौनी पंचायत- दो मधुरापुर निवासी भरत ¨सह के पुत्र आलोक कुमार ने रविवार को फु

By Edited By: Published: Mon, 31 Aug 2015 08:37 PM (IST)Updated: Mon, 31 Aug 2015 08:37 PM (IST)
मारपीट एवं छिनतई मामले में प्राथमिकी

बेगूसराय। बरौनी पंचायत- दो मधुरापुर निवासी भरत ¨सह के पुत्र आलोक कुमार ने रविवार को फुलवड़िया थाना में एक आवेदन देकर शोकहारा निवासी मो. सिकंदर आलम, मो. तबरेज आलम, मो. छोटू, मो. जियाउल सहित पांच अज्ञात लोगों के विरुद्ध मारपीट एवं छिनतई का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

loksabha election banner

ठेका प्रक्रिया संपन्न

बरौनी : सहायक मंडल इंजीनियर कार्यालय में बरौनी रेल परिसर में सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेला लगाने के लिए बोली लगाकर ठेका किया गया। ठेका शिव कुमार शर्मा को 10551 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से छह दिनों के लिए दिया गया। बोली लगाने के समय सहायक मंडल इंजीनियर संजय कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर एसके पांडेय आदि शामिल थे। बताते चलें कि बीते तीन वर्षों से रेलवे परिसर में लगाया जानेवाला श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेला का ठेका बोली लगाकर दिया जा रहा है। जबकि इससे पूर्व कई दशकों से आरपीएफ द्वारा बिना ठेका का ही श्रीकृष्णष्टमी का मेला लगाया जाता था।

उचक्का ने रेल यात्री का बैग उड़ाया

बरौनी : 12204 डाउन अमृतसर-सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान उचक्का ने सिमरी बख्तियारपुर निवासी जनक साह का बैग ले उड़ाया। यह घटना तब हुई जब ट्रेन बरौनी जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या पांच पर से गंतव्य के लिए रवाना हो रही थी। ट्रेन कुछ दूर चलने पर चलती ट्रेन में उचक्का बैग लेकर नीचे कूद पड़ा।

भाजपा पंचायत अध्यक्षों की बैठक

संवाद सूत्र, बरौनी : बरौनी वाटिका चौक स्थित तेघड़ा विधान सभा भाजपा कार्यालय में बरौनी नगर मंडल अंतर्गत विभिन्न पंचायत अध्यक्ष एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सुभाष प्रसाद ¨सह ने की। बैठक को संबोधित करते हुए विधायक ललन कुंवर ने एक सितंबर को भागलपुर में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में चलने का आह्वान किया। कहा, आने जाने के लिए बड़े पैमाने पर वाहनों का इंतजाम किया गया है।

इधर बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश कार्यसमिति सदस्य केशव शांडिल्य ने कहा कह भाजपा महागठबंधन को शिकस्त देने के लिए हमेशा तैयार है। इसलिए मोदी की सभा में अधिक से अधिक लोग चलें। कहा, बिहार में भाजपा की सरकार बनने से ही इसका सम्यक विकास संभव है। मौके पर महामंत्री विनय मिश्र, विनय कुमार ¨सह, गोपाल चौधरी, नीरज कुमार, रामानंद ¨सह, अर्जुन ¨सह, पप्पु ¨सह, अनिल ¨सह, अमरेश नारायण शर्मा, जितेंद्र राय, नागेंद्र राय, सुबोध दास, राजेंद्र दास, विष्णुदेव गुप्ता आदि मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.