Move to Jagran APP

25 लोगों को युवा सम्मान

By Edited By: Published: Mon, 29 Sep 2014 01:07 AM (IST)Updated: Mon, 29 Sep 2014 01:07 AM (IST)
25 लोगों को युवा सम्मान

संवाद सूत्र, बीहट : भगत सिंह के बताए मार्ग पर चलने के लिए पहले खुद को बदलना होगा। तभी भगत सिंह के सपनों को साकार कर सकते हैं। यह बातें आकाश गंगा रंग चौपाल एसोसिएशन बरौनी के सहयोग से एआइएएफ, एआइवाइएफ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित शहीद-ए-आजम भगत सिंह की 107वीं जयंती समारोह में आयोजित विचार गोष्ठी 'भगत सिंह और हमारा समय' को संबोधित करते हुए पूर्व महानिदेशक हरियाणा सह संयोजक विकास नारायण राय ने व्यक्त की। श्री राय ने कहा हिन्दुस्तान का युवा भगत सिंह बनना चाहता है। तभी तो भारत के युवा भगत सिंह को आत्मसात करने की कोशिश कर रहे हैं। समारोह को संबोधित करते हुए बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने कहा कि विश्व मानवता का उद्धारक भगत सिंह हैं। भगत सिंह से दोस्ती करना जोखिम भरा है। क्रांतिकारी स्प्रीट पैदा करने की जरूरत है। वहीं लेखक पुष्पराज ने कहा कि का. चंद्रशेखर सिंह बीहट के भगत सिंह थे। हमें मजबूत चुनौती को स्वीकार करना होगा। युवा आलोचक मुचकुंद कुमार मोनू ने कहा कि भगत सिंह सपनों को बढ़ाने वाले सबसे बड़े नायक थे। समारोह को रामरतन सिंह, प्रह्लाद सिंह सहित अन्य ने संबोधित किया। जयंती समारोह की अध्यक्षता जनकवि दीनानाथ सुमित्र ने की। मंच संचालन आकाश गंगा रंग चौपाल एसोसिएशन के संयोजक कुंदन कुमार ने किया। स्वागत भाषण एसोसिएशन के अध्यक्ष शंभू साह ने किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक शिक्षा, कला सहित अन्य क्षेत्रों में लगातार कार्य करने वाले 25 लोगों को युवा सम्मान के तहत भगत सिंह का तैल चित्र दिया गया। जबकि दिलीप राय, लक्ष्मी यादव सहित अन्य कलाकारों द्वारा जनवादी गीत प्रस्तुत किया गया। मौके पर राम कृष्ण, अमरनाथ सिंह, जय प्रकाश सिंह, राजेंद्र चौधरी, एस मनोज, प्रवीण प्रियदर्शी, संजीव फिरोज, परवेज युसूफ, नवीन कुमार, गौतम, उदयकांत यादव आदि मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.