Move to Jagran APP

नंक्सली बंदी: यात्रियों को हुई परेशानी, बेलहर में बैंक की शाखाएं रही बंद

बांका। नक्सली बंदी को लेकर कटोरिया, बेलहर, चांदन में व्यापक असर रहा जबकि फुल्लीडुमर एवं खेसर में कोई प्रभाव नहीं रहा।

By JagranEdited By: Published: Tue, 07 Mar 2017 03:01 AM (IST)Updated: Tue, 07 Mar 2017 03:01 AM (IST)
नंक्सली बंदी: यात्रियों को हुई परेशानी, बेलहर में बैंक की शाखाएं रही बंद
नंक्सली बंदी: यात्रियों को हुई परेशानी, बेलहर में बैंक की शाखाएं रही बंद

बांका। नक्सली बंदी को लेकर कटोरिया, बेलहर, चांदन में व्यापक असर रहा जबकि फुल्लीडुमर एवं खेसर में कोई प्रभाव नहीं रहा। कुछ स्थानों पर बैंक की शाखाएं बंद रही। बाजार की दुकानें सहित पेट्रोल पंप भी बंद रहे। वाहनों के नहीं चलने से लोगों को परेशानी हुई। लेकिन कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।

loksabha election banner

कटोरिया : थाना क्षेत्र के कटोरिया सुईया, आनंदपुर सहित आसपास के क्षेत्रों में बंद का मिलाजुला असर देखा गया। सुबह से ही वाहनों का परिचालन बंद रहा। कटोरिया से सुल्तानगंज, कटोरिया सिमुलतल्ला, कटोरिय बांका,कटोरिया देवघर जाने वाली बसे नहीं चली। सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंक कहीं खुले कहीं बंद मिले। सुरक्षा को लेकर पुलिस गश्ती करती रही। मालूम हो कि नक्सली के एरिया सब जोनल कमांडर मंटू खैरा के पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने के बाद से नक्सली संगठनों ने बांका, जमुई, मुंगेर एवं लखीसराय जिले में बंद का एलान किया था। आनंदपुर एवं सुईया क्षेत्र के सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों, सरकारी कार्यालय, बंद देखा गया। सुईया एवं आनंदपुर में व्यवसायिक प्रतिष्ठान भी बंद रहे।

जयपुर: जयपुर क्षेत्र में नक्सली बंदी पूरी तरह से बेअसर रहा। आम दिनों की तरह सडक पर वाहन चलते रहे। दुकाने हाट बाजार भी खुली रही। लोगों को कहीं कोई परेशानी नही हो इसके लिए थानाध्यक्ष मुरारी कुमार के नेतृत्व में सर्वजीत शुक्ला के साथ सैप जवानों ने सघन वाहन चे¨कग अभियान चलाया।

बेलहर: नक्सली बंदी का असर मिलाजुला रहा। बैंक, पेट्रोल पंप, मुख्यमार्ग पर बड़ी वाहनों का परिचालन, नक्सली मांद के मध्य विद्यालय दर्शनियां सहित कई विद्यालय बंद रहे। जबकि बसमाता, चिरौता, झुनका, जिलेबिया मोड़, बेलडीहा मोड़, रांगा का बाजार दोपहर बाद धीरे-धीरे खुल गया। वहीं पुलिस की तैनाती चप्पे-चप्पे पर रहने व नक्सलियों के विरुद्ध सर्च अभियान चलाने के कारण बंदी के दौरान नक्सली किसी भी घटना को अंजाम नहीं दे सका। हालांकि यूको बैंक शाखा बेलहर, धौरी, साहबगंज, ग्रामीण बैंक शाखा बेलहर साहबगंज,बैंक ऑफ इंडिया शाखा बसमाता, कोऑपरेटिव बैंक साहबगंज की शाखा बंद रही। प्रभारी थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया की एसआइ राजकुमार प्रसाद, सीआरपीएफ इंचार्ज बनवारी लाल, कर्मटांड़ प्रभारी गौतम बुद्ध, बीएमपी एसआइ मंसूर आलम, सीआरपीएफ, बीएमपी, सैप, सीआइटी आदि के जवानों के साथ मिलकर छापामारी व वाहन जांच अभियान चलाया गया।

खेसर: रामसरिया, भीतिया, केड़िया, गोड़ा, लिखनिकोझी आदि स्थानों पर बंदी का असर देखा गया। खेसर में सभी दुकाने खुली रही। बड़ी वाहन को छोड़ कर सभी प्रकार के परिचालन सुचारु रूप से चलता रहा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.