Move to Jagran APP

शीघ्र होगा पानी टंकी का निर्माण : विधायक

बांका। स्थानीय सीएनडी उच्च विद्यालय परिसर में रविवार को बेलहर विधायक गिरिधारी यादव को जदयू का प्रदेश

By Edited By: Published: Sun, 07 Feb 2016 09:45 PM (IST)Updated: Sun, 07 Feb 2016 09:45 PM (IST)
शीघ्र होगा पानी टंकी का निर्माण : विधायक

बांका। स्थानीय सीएनडी उच्च विद्यालय परिसर में रविवार को बेलहर विधायक गिरिधारी यादव को जदयू का प्रदेश महासचिव बनाये जाने पर अभिनंदन समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया। मौके पर फूल माला व अंगवस्त्र से बेलहर विधायक व अमरपुर विधायक जनार्दन मांझी को भी सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि बौंसी की जनता ने हमें हमेशा स्नेह और सम्मान देने का कार्य किया है। यहां की सबसे बड़ी समस्या पानी टंकी की है। इसके लिए विभागीय अधिकारी से मिल कर बात की है। उन्होंने सुखनियां वियर पर भी चर्चा की। कहा बांका बिहार का सबसे पिछड़ा जिला है। भागलपुर में बड़ी-बड़ी योजनाओं की शुरुआत हो रही है। लेकिन जमदाहा में पुल नहीं बन सका है। मंदार का विकास हो। इसके लिए यहां के दो तीन लोग पटना आयें। वहां वन पर्यावरण विभाग के अधिकारी से मिल कर समस्या का समाधान करेंगे। विधायक जनार्दन मांझी ने कहा कि मैं सबसे पहले यहां का एक मतदाता हूं। यहां के विकास के प्रति सदैव समर्पित रहा हूं। विकास कार्य में विधायक गिरिधारी यादव का हमेशा सहयोग मिला है। समारोह की अध्यक्षता वरीय नेता गो¨वद महामरीक ने की। मंच संचालन अशोक कुमार ¨सह ने किया। समारोह को जदयू जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश मंडल ने भी संबोधित किया। उदय शंकर झा चंचल ने खेल मैदान के लिए स्टेडियम बनाने की मांग की। वहीं मौलाना अब्बास, जगदीश यादव, बांके बिहारी, जिला जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के रीतेश चौधरी, उमेश यादव, द्वारिका मिश्रा, अल्पसंख्यक सेल के जफर आलम, जदयू प्रखंड अध्यक्ष बाबूराम बास्के, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रामशंकर रवि, अधिवक्ता अभय कांत झा, पूर्व मुखिया बाबूलाल यादव, पूर्व जिप सदस्य जयकृष्ण पंडित आदि ने संबोधित किया। बौंसी व्यवसायिक कल्याण समिति सचिव निप्पू झा ने कमेटी की ओर से जहां सम्मानित किया वहीं शहर की समस्याओं को लेकर चर्चा की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से समाजसेवी वीर अग्रवाल, डॉ. भोला ¨सह, पवन भुवानियां, जयनंदन यादव, गोपाल यादव, बिच्छू यादव, मु. इबरार, पवन ¨सह, निरंजन प्रमाणिक आदि थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.