Move to Jagran APP

अलकजरा को हरा डुमरिया बना चैंपियन

संवाद सूत्र, कटोरिया, बांका : कटोरिया उच्च विद्यालय के मैदान पर चल रहे फुटबॉल चैंपियनशिप का फाइनल मु

By Edited By: Published: Sun, 21 Dec 2014 09:27 PM (IST)Updated: Mon, 22 Dec 2014 03:37 AM (IST)
अलकजरा को हरा डुमरिया बना चैंपियन

संवाद सूत्र, कटोरिया, बांका : कटोरिया उच्च विद्यालय के मैदान पर चल रहे फुटबॉल चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला शिवशकर स्पोर्टिंग क्लब डुमरिया ने जीत लिया है। रोमांचक मुकाबले में डुमरिया ने सागेन सकाम स्पोर्टिंग क्लब अलकजारा को पेनाल्टी शूट आउट के जरिये 5-3 के अंतर से पराजित किया। निर्धारित समय तक दोनों टीमें एक-एक गोल कर बराबरी पर रही। अतिरिक्त समय में भी खेल का परिणाम नहीं आया। मैच को लेकर दर्शकों में अंतिम समय तक रोमांच बना रहा। विजेता और उपविजेता टीम को डीएम साकेत कुमार, एसपी डा सत्यप्रकाश, एएसपी अभियान अरूण कुमार सिंह, एसडीपीओ पीयूष कात, एसएसबी के असिस्टेंट कमाडेंट परवेज अंसारी एवं ओएसडी डीपी शाही ने कप देकर सम्मानित किया। मैन ऑफ द मैच डुमरिया टीम के दिनेश टुडु एवं मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार डुमरिया टीम के ही रसिक बेसरा को दिया गया। रसिक बेसरा ने टूर्नामेंट के चार मैच में सात गोल किया था। मैच में निर्णायक की भूमिका बासुदेव यादव, लाइंस मैन की भूमिका भोला टुडु एवं नागोलाल मुर्मू ने निभायी। गोल जज की भूमिका में पंकज गुप्ता एवं कौशल अंसारी मुस्तैद रहे। फाइनल मैच के दौरान मैदान पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे। एसएसबी एवं सैप के जवानों ने पूरे मैदान में सुरक्षा घेरा तैयार कर रखा था। इस रोमांचक मैच को लेकर स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा था। ज्ञात हो कि इस टूर्नामेंट का शुभारंभ चार दिसंबर को हुआ था। टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने भाग लिया। मैच के दर्शक दीर्घा में डीएम, एसपी, एएसपी, एसडीपीओ के अलावा हीरो मोटो कॉर्प के एरिया सर्विस मैनेजर सुनील तिवारी, क्षेत्रीय एरिया मैनेजर अभिनव साहा, बीडीओ रामपुकार यादव, कटोरिया थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती, बेलहर थानाध्यक्ष अनिल कुमार पासवान, हीरो बाइक शोरूम के प्रोपराइटर रवींद्र वर्णवाल, पूर्व जिला पार्षद विक्रम प्रताप सिंह, कठौन मुखिया बालेश्वर दास सहित बड़ी संख्या में गणमान्य मौजूद थे। आयोजन को सफल बनाने में सौरभ सिंहा, हितेश सिंह, कार्तिक बागची, विजय आनंद, पिंटु सिंह आदि ने अहम भूमिका निभायी।

loksabha election banner

फुटबॉल इतिहास का यादगार दिन

संवाद सूत्र, कटोरिया (बाका) : हीरो मोटो कॉर्प एवं थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती की ओर से आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में डुमरिया एवं अलकजरा की टीमों ने बिना किसी प्रशिक्षण के रोमाचक प्रदर्शन कर दर्शकों को अचंभित कर दिया। ठेठ देहाती इलाकों के फुटबॉलरों का करतब देख हर कोई हैरान हो रहा था। दर्शक दीर्घा में भी यह बात तैरती रही कि अगर इस जाबांज खिलाड़ियों को प्रशिक्षण मिले तो बांका का फुटबॉल राष्ट्रीय स्तर तक परचम लहरा सकता है। चादन के बडफेरा-तेतरिया का शिवशकर स्पोर्टिंग क्लब डुमरिया लगभग दस साल पुरानी है। इस टीम के खिलाड़ी विनोद कुमार मुर्मू वर्ष 2008 में पंजाब में आयोजित अंडर-16 नेशनल फुटबॉल लीग भी खेल चुका है। इसी टीम के राजेंद्र हेंब्रम, सुरेंद्र हेंब्रम, रंजीत टुडु, दिनेश टुडु एवं प्रधान मुर्मू मोइनुल हक सीनियर फुटबॉल लीग में चार बार खेल चुके हैं। इस टीम के कप्तान रसिकलाल टुडु ने बताया कि टीम के सभी खिलाड़ी आदिवासी हैं। यदि इन्हें सरकार की ओर से प्रशिक्षण एवं संसाधन मुहैया कराया जाय, तो इनमें कई फुटबॉलर उभर कर बाका जिला का नाम रौशन कर सकते हैं। इधर कटोरिया प्रखंड के लकरामा पंचायत के सागेन सकाम स्पोर्टिंग क्लब अलकजरा भी लगभग पच्चीस साल पुरानी टीम हैं। समय बीतने के साथ टीम में युवा खिलाड़ी जुटते गये। इस टीम के कप्तान मुंशी मुर्मू ने बताया कि हमलोग अब तक सिर्फ कटोरिया, चादन एवं बौंसी प्रखंड में ही आयोजित खेल में ही भाग ले सके हैं। टीम के पाच खिलाड़ी राजेश मराडी, प्रदीप हासदा, राजेंद्र किस्कू, सुकलाल मराडी एवं मनोज टुडु बेहतर खेलते हैं। लेकिन आज तक प्रशासनिक स्तर पर कभी भी प्रशिक्षण या सकारात्मक सहयोग नहीं मिला।

स्कूली बच्चों ने किया खिलाड़ियों का स्वागत

फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में डुमरिया एवं अलकजरा टीम का स्वागत आइडियल होली मिशन कटोरिया एवं संत अरविंदो कॉन्वेंट कटोरिया के छात्र-छात्राओं ने किया। हाथ में तिरंगा लिये सभी बच्चे दोनों टीमों के खिलाड़ियों के साथ चहलकदमी करते हुए कतारबद्ध होकर मैदान में उतरे। फाइनल मैच के उद्घाटनकर्ता एएसपी अरूण कुमार सिंह, एसडीपीओ पीयूष कात, हीरो मोटो कॉर्प के एरिया सर्विस मैनेजर बिहार सुनील तिवारी, क्षेत्रीय सर्विस मैनेजर अभिनव साहा, थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती एवं बेलहर थानाध्यक्ष अनिल कुमार पासवान ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। स्कूली छात्राओं ने देशभक्ति गीत की भी प्रस्तुति की। इसके बाद खेल मैदान पर ही पेशावर में हुए आतंकी हमले में मारे गये मासूम बच्चों को उपस्थित अतिथियों एवं खिलाड़ियों ने दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धाजलि अर्पित किया। अतिथियों ने अपने हाथों से शाति का प्रतीक कबूतर एवं गुब्बारा उड़ा कर समाज को शाति व एकता के साथ रहने का संदेश भी दिया।

सभी खिलाड़ियों का हुआ बीमा

फाइनल मैच में उतरे अलकजरा एवं डुमरिया टीम के खिलाड़ियों का थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती के सहयोग से एक लाख रुपये का एक साल का बीमा कराया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.