Move to Jagran APP

क्षतिग्रस्त पुल-पुलिया ने रोकी चार लाख घरों का खाद्यान्न

By Edited By: Published: Sun, 24 Aug 2014 02:19 AM (IST)Updated: Sun, 24 Aug 2014 02:19 AM (IST)
क्षतिग्रस्त पुल-पुलिया ने रोकी चार लाख घरों का खाद्यान्न

जागरण संवाददाता, बांका : एक माह से लगातार ध्वस्त हो रही पुल-पुलिया ने गरीबों पर आफत ला दी है। लगभग चार लाख घरों के चूल्हे नहीं जलने की उम्मीद है। तीन माह के एक साथ खाद्यान्न आवंटन के बाद अब क्षतिग्रस्त पुल-पुलिया होकर लाने में परेशानी उत्पन्न हो गई है। इससे लगभग 18 लाख लोगों को खाद्यान्न नहीं मिल पाएगा। कारण बांका पहुंचने वाले सभी रास्ते बंद हो गए है। पुल के ध्वस्त होने से बड़े वाहनों का आवागमन बांका नहीं हो रहा है। स्थिति यह है कि विगत जून का भी अनाज लाभुकों को नहीं मिल पाया है। एसएफसी विभाग ने इसके लिए भागलपुर में लगने वाला गेहूं का रैक झारखंड के जसीडीह किया है। ताकि देवघर के रास्ते गेहूं को बांका पहुंचाया जा सके। लेकिन महुआडीह, परसबन्नी, रामसरैया एवं जोगनी पुल के क्षतिग्रस्त होने से बांका से खाद्यान्न अमरपुर, शंभूगंज एवं बेलहर ले जाने में परेशानी हो रही है।

loksabha election banner

वहीं सासाराम एवं जमुई से चावल बांका नहीं आ पा रहा है। जबकि अगले माह दुर्गा पूजा व दीपावली जैसे महत्वपूर्ण त्योहार हैं। ऐसे में पर्व की खुशियों पर भी ग्रहण लगने की संभावना व्यक्त की जा रही है। एसएफसी के अधिकारियो की मानें तो प्रत्येक माह करीब एक लाख क्विंटल चावल का वितरण जनवितरण प्रणाली के माध्यम से होता है। किसी प्रकार जसीडीह में गेहूं का रैक मंगाकर बांका लाया जाया जा रहा है। लेकिन, चावल अब तक नहीं आ पाया है।

मालूम हो कि बांका में जनवितरण के माध्यम से प्रत्येक माह करीब एक लाख क्विंटल चावल वितरण किया जाता है। इससे 18 लाख लाभुक लाभांवित होते हैं। इसमें अंत्योदय के 35 हजार एवं एपीएल के 23 हजार लाभुक शामिल हैं। करीब चार लाख परिवारों को अनाज मिलता है। लेकिन, मार्गबाधित होने के कारण भारी वाहन बांका नहीं पहुंच पा रहे हैं। ऐसे में परेशानी हो रही है।

प्रखंडवार लाभुकों की संख्या

बांका प्रखंड -- 1,51,200

बांका शहर -- 34,267

अमरपुर प्रखंड --1,89,445

अमरपुर शहर -- 21,148

शंभूगंज -- 1,45,697

फुल्लीडुमर -- 1,14,123

चांदन -- 1,43,070

कटोरिया -- 1,53,170

बेलहर -- 1,49,828

रजौन -- 1,82,535

बौंसी -- 1,82,066

बाराहाट --- 1,34,656

धोरैया -- 2,00,031

--------------------

कुल --- 18,01,236

क्या कहत हैं अधिकारी

सड़क बाधित होने से खाद्यान्न बांका नहीं पहुंच पा रहा है। करीब तीन लाख क्विंटल चावल बांका आना है। लेकिन, पुल-पुलिया ध्वस्त होने से अनाज आने में दिक्कत हो रही है।

अशोक कुमार निधि

जिला प्रबंधक

एसएफसी, बांका

---------------

बांका की क्षतिग्रस्त पुल-पुलिया

परसबन्नी, महुआडीह, जोगनी, रामसरैया, बसमत्ता, विजयहाट सहित अन्य शामिल हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.