Move to Jagran APP

कड़ी सुरक्षा के बीच पूरी हुई मतगणना आ गए परिणाम

अररिया। नगर पालिका आम चुनाव 2017 के मतदान के बाद मंगलवार को स्थानीय फारबिसगंज कॉलेज फार

By JagranEdited By: Published: Tue, 23 May 2017 11:56 PM (IST)Updated: Tue, 23 May 2017 11:56 PM (IST)
कड़ी सुरक्षा के बीच पूरी हुई मतगणना आ गए परिणाम
कड़ी सुरक्षा के बीच पूरी हुई मतगणना आ गए परिणाम

अररिया। नगर पालिका आम चुनाव 2017 के मतदान के बाद मंगलवार को स्थानीय फारबिसगंज कॉलेज फारबिसगंज के परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना का कार्य चुनाव पर्यवेक्षक सह डीडीसी रामाशंकर और निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर मो. सादुल हसन खान की मौजूदगी में संपन्न हुआ।

loksabha election banner

ये हैं नप चुनाव के नतीजे

फारबिसगंज नगर परिषद के वार्ड संख्या 01 से सफीना ने 374 मत प्राप्त कर जुलेखा खातून को 06 मत से और वार्ड 02 से हेमंत कुमार रजक ने 497 मत प्राप्त कर शंभू पासवान को 306 मतों से हराया। जबकि वार्ड 03 से बेबी राय ने 793 मत प्राप्त कर जगरनाथ ठाकुर को 597 मतों से, वार्ड 04 में सरिता गुप्ता ने 398 मत प्राप्त कर आशा देवी को 199 मत से, वार्ड 05 से सुनीता जैन ने 443 मत प्राप्त कर संगीता अग्रवाल को 107 मत से,वार्ड 06 में उमाशंकर यादव उर्फ बुलबुल यादव ने 415 मत प्राप्त कर अशोक फूलसरिया को 290 मत से, वार्ड संख्या 07 से कंचन देवी ने 344 मत प्राप्त कर गीता देवी को 102 मत से, वार्ड संख्या 08 में प्रीतम गुप्ता ने 395 मत प्राप्त कर किशोर राय को 113 मत से, वार्ड संख्या 09 में सुशील कुमार ने 333 मत प्राप्त कर बच्चू साह को 135 मत से, वार्ड संख्या 10 में कृष्णदेव भगत ने 226 मत प्राप्त कर प्रदीप जैन को 09 मत से, वार्ड संख्या 11 में चंदा कुमारी ने 489 मत प्राप्त कर वीणा देवी को 41 मत से, वार्ड संख्या 12 मे राजा अली ने 204 मत प्राप्त कर इरशाद सिद्दिकी को 64 मत से, वार्ड संख्या 13 में नाजदा खातून ने 662 मत प्राप्त कर रेणु देवी को 388 मत से, वार्ड संख्या 14 में मो इस्लाम ने 540 मत प्राप्त कर रजनी ¨सह को 203 मत से, वार्ड संख्या 15 में चुन्नी खातून ने 410 मत प्राप्त कर मधु देवी को 227 मत से, वार्ड संख्या 16 में रंजू देवी ने 414 मत प्राप्त कर कीर्ति मिश्रा को 94 मत से, वार्ड संख्या 17 में अमित कुमार ने 436 मत प्राप्त कर रा•ा कुमार अग्रवाल को 119 मत से, वार्ड संख्या 18 से मो जलाल ने 463 मत प्राप्त कर राकेश कुमार को 149 मत से,वार्ड संख्या 19 से गुंजन ¨सह ने 466 मत प्राप्त कर ¨रकी ¨सह को 123 मत से, वार्ड संख्या 20 से चांदनी ¨सह ने 378 मत प्राप्त कर रश्मि प्रिया को 116 मत से, वार्ड संख्या 21 से मो इजहार आलम ने 275 मत प्राप्त कर मो. सज्जाद मंसुरी को 89 मत से, वार्ड संख्या 22 से मो इरफान अंसारी ने 324 मत प्राप्त कर नईम अंसारी को 79 मत से, वार्ड संख्या 23 से मोतीउर्ररहमान ने 439 मत प्राप्त कर संदीप कुमार को 218 मत से,वार्ड संख्या 24 से शिवली रंजन ने 513 मत प्राप्त कर रीता देवी को 140 मत से और वार्ड संख्या 25 से ¨पकी राय ने 272 मत प्राप्त कर शिप्रा डे को मात्र 01 मत से हरा कर अपनी जीत दर्ज की है। नप के वार्ड पार्षद चुनाव के बाद मंगलवार को सम्पन्न हुए मतगणना में फारबिसगंज नप क्षेत्र के सभी 25 वार्डो के नव निर्वाचित वार्ड पार्षदों को निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर मो. सादुल हसन खान ने प्रमाण पत्र प्रदान किया।इस मौके पर एसडीओ अनिल कुमार, डीएसपी अजित कुमार ¨सह,सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह कार्यपालक दंडाधिकारी सुनील कुमार, बीडीओ विजय कुमार चंद्रा, बीसीओ कैलाश कुमार कौशल, बीपीआरओ रामाशिश राय, नवीन कुमार कर्ण सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.