Move to Jagran APP

कलश यात्रा के साथ श्रीमद भागवत यज्ञ शुरू

अररिया। प्रखंड के कुरसेल पंचायत अंगर्तत बलुवा कल्याण चौक स्थित काली मंदिर परिसर में सोमवार को सात दि

By Edited By: Published: Mon, 08 Feb 2016 08:07 PM (IST)Updated: Mon, 08 Feb 2016 08:07 PM (IST)
कलश यात्रा के साथ  श्रीमद भागवत यज्ञ शुरू

अररिया। प्रखंड के कुरसेल पंचायत अंगर्तत बलुवा कल्याण चौक स्थित काली मंदिर परिसर में सोमवार को सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का शुभारंभ हुआ। इस दौरान निकाली गई कलश यात्रा में गांव की सैंकड़ों महिलाओं ने शिरकत की। कलश व शोभायात्रा बलुवा गांव से निकलकर चकई गांव होते हुए उदाहाट पुल पहुंची। वहां बकरा नदी में जल भरकर पुन: यज्ञस्थल तक पहुंचकर यात्रा संपन्न हुई। शोभायात्रा की अगुआई वृंदावन से पहुंचे कथा वाचक स्वामी दिनेशानंदजी महाराज कर रहे थे। उनके साथ सैंकड़ों युवा केसरिया झंडा लिये भक्ति संगीत पर नाच व गान से माहौल को और भी भक्तिमय बना दिया। कलश यात्रा की अगुवाई सुनैना देवी ने की। यात्रा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर महलगांव व जोकीहाट पुलिस मुस्तैद थी। यज्ञ की सफलता के लिए ¨हदुओं के अलावा दर्जनों मुस्लिम बुद्धिजीवी भी सहयोग कर रहे हैं। धार्मिक कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मुखिया प्रदीप यादव कर रहे हैं। प्रदीप यादव ने बताया कि समारोह 8 से 14 फरवरी तक चलेगा। प्रतिदिन साधु संतो के प्रवचन के अलावा हवन, कीर्तन, स्तुति आदि कार्यक्रम दोपहर एक बजे से संध्या छह बजे तक आयोजित किया जाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि यज्ञ को लेकर लोगों में काफी उत्साह है क्योंकि वर्षों से इस तरह का यज्ञ इस गांव में नही हुआ था। यज्ञ में बलुवा के अलावा कुरसेल, उखवा, महलगांव, बौडेल, किशनपुर, चकई, रहिकपुर, दलमालपुर, बैगना, रानी टोला, टेकनी, जोकीहाट सहित दूर-दूर से श्रद्धालुगण भाग लेने पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशाल पंडाल, पेयजल, रोशनी आदि का समुचित व्यवस्था की गई है। यज्ञ के सफल संचालन में गांव के उमेश यादव, सरपंच प्रदीप यादव, अनिल यादव, सुरेश रजक, देवानंद यादव, भुनेश्वर यादव, मास्टर शिवानंद रजक, छोटा अनिल, राजकुमार मिश्रा, झुब्बर विश्वास, पूर्व मुखिया नसीम, मास्टर रईसुद्दीन, मोनू चटर्जी, नित्यानंद यादव, राजू राम, घनश्याम यादव, सहदेव यादव, लक्ष्मण ठाकुर सुनील चटर्जी, विकास सहित सभी ग्रामीणों का विशेष सहयोग है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.