Move to Jagran APP

मूर्ति विसर्जन को ले निकला श्रद्धालुओं का जुलूस

जोकीहाट (अररिया) संसू: प्रखंड के मैथिल चौक जहानपुर बजरंगबली मंदिर में रामनवमी पर शुरु 72 घंटे का धार

By Edited By: Published: Wed, 01 Apr 2015 01:54 AM (IST)Updated: Wed, 01 Apr 2015 01:54 AM (IST)
मूर्ति विसर्जन को ले निकला श्रद्धालुओं का जुलूस

जोकीहाट (अररिया) संसू: प्रखंड के मैथिल चौक जहानपुर बजरंगबली मंदिर में रामनवमी पर शुरु 72 घंटे का धार्मिक अनुष्ठान मंगलवार को संपन्न हो गया। इस दौरान श्रद्धालुओं व गांव के युवाओं ने जुलूस निकालकर मूर्ति विसर्जन किये। मूर्ति चरघरिया चौक के निकट कनकई नदी में किया गया। जुलूस में शामिल सैकड़ों युवाओं ने जय श्रीराम के नारे लगाए। इससे पूर्व समापन के दौरान सैकड़ों की संख्या में दूर दूर से भक्तों ने मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की। इस धार्मिक अनुष्ठान के अवसर पर मानस पाठ, 72 घंटे का अष्टयाम, प्रवचन, हवन, आरती, प्रसाद वितरण किया गया। श्रद्धालुओं द्वारा महाभोग की भी व्यवस्था की गई थी। इस महाअष्टयाम को सफल बनाने में ग्रामीणों के अलावा दस कीर्तन मंडली के सदस्यों का अहम योगदान रहा। इस अवसर पर जहानपुर के अलावा, बैरगाछी, साहपुर, हरदार, खुट्टी, सतघरा, बढ़ौली, मनपुरा, केसर्रा, थुबड़ी, मालछड़ी, कजलेटा, रानी सहित आसपास के दर्जनों गांव से लोग इस अनुष्ठान में शामिल हुए। कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वालों में कमलेश ठाकुर, विद्दू झा, मुन्ना ठाकुर, टिंकू झा, प्रदीप झा, अजय नंदन ठाकुर, बब्बू, मिट्ठू, बलित, सुमित,सूरज, रंजीत, ललन, मणि, संतोष, चंदन, सोनू, रमण, दिगबंर, कपिलेदव, मोनू, नरेश, राजेश, विनोद, विपीन, सुमन, राजू, अशोक पासवान, दिलीप, दीपू, सहित संपूर्ण ग्रामीण शामिल हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.