Move to Jagran APP

तीन सड़कों का विधायक ने किया शिलान्यास

जोकीहाट(अररिया)संसू: सवा दो करोड़ की लागत से तीन अलग अलग सड़कों का विधायक सरफराज आलम ने रविवार को शिल

By Edited By: Published: Sun, 29 Mar 2015 08:57 PM (IST)Updated: Sun, 29 Mar 2015 08:57 PM (IST)
तीन सड़कों का विधायक ने किया शिलान्यास

जोकीहाट(अररिया)संसू: सवा दो करोड़ की लागत से तीन अलग अलग सड़कों का विधायक सरफराज आलम ने रविवार को शिलान्यास किया। समारोह को संबोधित करते हुए उन्होने हरदार पंचात के हटगाछी व बारा इस्तबरार में कहा कि ढांचागत सुविधा के बिना तरक्की मुश्किल है। इसलिए वे सड़क, शिक्षा, पुल पुलिये, स्वास्थ व पेयजल मुहैया के लिए वे कोशिश करते रहते हैं। उन्होने कहा कि बारा युसूफ चौक से डुमरिया, मड़वा रूपौली गांव तक जाने वाली सड़क से आम लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी। सड़क के बिना लोग जिल्लत की जिंदगी जी रहे थे। एक करोड़ 77 लाख की लागत से संवेदक आरफीन इस सड़क का निर्माण करेंगे। जबकि संवेदक इफ्तखार आलम हटगाछी गांव में तौहिद के दरवाजे से तजमूल के दरवाजे तक 21 लाख की लागत से तथा संवेदक पवन कुमार सिंह ललुवाबाड़ी गांव में मुमताज के घर से बद्री साह के घर तक करीब 55 लाख की लागत से मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत सड़क बना रहे हैं। विधायक ने गुणवता की अनदेखी करने वाले संवेदक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही। उन्होने कहा कि तीनों सड़क के निर्माण से लोगों को काफी सुविधा होगी। विधायक ने कहा कि मवि चोरमारा से बोकराहा गांव तक भी चालू वित वर्ष में सड़क निर्माण की कोशिश की जाएगी। शमीम अख्तर ने उर्दू टीईटी के आवेदकों की समस्या सुलझाने की मांग विधायक से की। मौके पर हरदार के मुखिया मोहीउददीन, पैक्स चेयरमेन नसीम अनवर, सरपंच सलीम, हाजी तबरेज, पूर्व मुखिया प्रदीप यादव, मुरिवया महमूद आलम, मौलवी मंजूर आलम, महबूब डीलर, संवेदक मुन्ना, आरफीन, इन्तखाब , पप्पू, मास्टर सुलेमान, अलीम, साबिर आलम, वदूद, जफर, सैफुल आदि मौजूद थे। जबकि बारा में इमाज, महबूब आलम, परवेज, सरवर, एकबाल, इमरान, कासिम, शमीम, आरिफ, महबूब आदि मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.