Move to Jagran APP

स्कूलों में आज से बंटेगी 75 करोड़ की राशि

अररिया, संसू: 22 दिसंबर से पांच जनवरी तक जिले के सभी स्तर के सरकारी स्कूलों में विभिन्न योजनाओं के त

By Edited By: Published: Sun, 21 Dec 2014 07:09 PM (IST)Updated: Sun, 21 Dec 2014 07:09 PM (IST)
स्कूलों में आज से बंटेगी 75 करोड़ की राशि

अररिया, संसू: 22 दिसंबर से पांच जनवरी तक जिले के सभी स्तर के सरकारी स्कूलों में विभिन्न योजनाओं के तहत करीब 75 करोड़ की राशि का वितरण होगा। प्रारंभिक तथा मध्य विद्यालयों में जहां मुख्यमंत्री पोशाक, छात्रवृति की राशि बांटी जाएगी। वही माध्यमिक स्कूलों में पोशाक तथा साइकिल योजना की राशि स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच बंटेगी। प्रत्येक विद्यालय में कार्यक्रम आयोजन के दौरान भीड़ होने के अंदेशा को लेकर डीएम-एसपी के स्तर से संयुक्त आदेश जारी कर संकुल स्तर पर दंडाधिकारी की नियुक्ति की गयी है। यही नहीं अलग से गश्ती दल 22 दिसंबर से पांच जनवरी तक कार्यक्रम की सफलता को लेकर आंवटित क्षेत्र में गश्त करता रहेगा। जारी संयुक्तादेश में कहा गया है कि राशि वितरण की विडियोग्राफी प्राथमिक स्कूलों में विकास अनुदान मद से तथा माध्यमिक में विकास कोष की राशि से करायी जाएगी। डीएम ने सभी बीडीओ, बीईओ तथा थानाध्यक्ष को राशि वितरण कार्यक्रम की मानिटरींग करने का निर्देश दिया है। साथ ही सभी वरीय उप समाहर्ता अपने अधीनस्थ प्रखंड में नियमित रूप से बने रहेंगे।

loksabha election banner

बाक्स के लिए

डीईओ कार्यालय में हुआ कोषांग का गठन

अररिया, संसू: जिले में स्कूलों में विभिन्न योजनाओं की राशि का वितरण 22 दिसंबर से पांच जनवरी तक होनी है। इन योजनाओं के सफल एवं ससमय क्रियान्वयन तथा किसी प्रकार के व्यवधान के त्वरित समाधान के लिए डीईओ कार्यालय में एक कोषांग का गठन किया गया है। इसमें दो लिपिक की प्रतिनियुक्ति की गई है। डीईओ सत्येन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि उक्त योजनाओं की राशि की निकासी बैंक से करने के पूर्व एचएम संबंधित बीडीओ, बीईओ तथा थानाध्यक्ष को सूचित कर दें।

समस्या हो तो करें संपर्क

एसपी सिंह- डीईओ अररिया- 9199427838

डा. रामनरेश भक्त- डीपीओ मा. शिक्षा- 7739827515

अब्दुर्रच्जाक- डीपीओ एसएसए- 8521372212

मनोज कुमार- डीपीओ स्थापना- 9905264461

डॉ आरिफ हुसैन- डीपीओ योजना लेखा- 9430973108

दिनेश कुमार- पीओ- 9534140990

अशोक झा- लिपिक- 9973089466

एजाज आलम- लिपिक- 9430883207


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.