Move to Jagran APP

मेहरबान हुई सरकार, चार हजार को मिलेगा रोजगार

अमित अमन/अररिया, संसू: बिहार सरकार रिक्त पदों को भरने के लिए मेहरबान दिख रही है। रिक्त शिक्षकों के प

By Edited By: Published: Sun, 21 Dec 2014 07:07 PM (IST)Updated: Sun, 21 Dec 2014 07:07 PM (IST)
मेहरबान हुई सरकार, चार हजार को मिलेगा रोजगार

अमित अमन/अररिया, संसू: बिहार सरकार रिक्त पदों को भरने के लिए मेहरबान दिख रही है। रिक्त शिक्षकों के पद के लिए 22 दिसंबर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। जिले के नौ प्रखंड नियोजन इकाई, 218 पंचायत नियोजन, तीन नगर नियोजन तथा एक जिला परिषद नियोजन इकाई में कुल 4208 शिक्षकों के पद खाली है। शिक्षा विभाग द्वारा इससे संबंधित रोस्टर तैयार कर लिया गया है।

loksabha election banner

कहां कितनी है रिक्ति

प्रखंड नियोजन इकाई- 1101

पंचायत नियोजन इकाई- 2598

जिला परिषद नियोजन इकाई- 417

नगर नियोजन इकाई- 92

हाथों-हाथ या डाक से भेजे आवेदन

शिक्षा विभाग द्वारा 22 दिसंबर से पंचातय प्रारंभिक, नगर निकाय प्रारंभिक, माध्यमिक तथा जिला परिषद माध्यमिक उच्चत्तर माध्यमिक पद के लिए आवेदन समर्पित करने की तिथि निर्धारित की गई है। विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि योग्य अभ्यर्थी संबंधित नियोजन इकाई के पास निर्धारित तिथि तक हाथों हाथ आवेदन जमा कर सकते हैं या फिर निबंधित डाक व स्पीड पोस्ट के माध्यम से भी भेजा जा सकता है।

वर्ग 6 से 8 (स्नातक ग्रेड) विषय वार रिक्ति

सामाजिक विज्ञान- 179

गणित/विज्ञान- 541

संस्कृत - 91

हिंदी- 162

उर्दू- 58

अंग्रेजी- 70

वर्ग एक से पांच (बेसिक ग्रेड) विषय वार रिक्ति

सामान्य- 1613

उर्दू- 950

बंगला- 35

नियोजन कार्यक्रम का विवरण (सभी इकाई)

- नियोजन सूचना का प्रकाशन- 22 दिसंबर

- आवेदन पत्र प्राप्ति की तिथि- 22 दिसंबर से 21 जनवरी

- मेधा सूची की तैयारी- 6 फरवरी तक

- मेधा सूची का नियोजन समिति द्वारा अनुमोदन- 11 फरवरी तक

- मेधा का प्रकाशन- 13 फरवरी तक

- मेधा सूची पर आपत्ति- 14 से 28 फरवरी तक

- आपत्तियों का निराकरण- 3 मार्च तक

- अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन- 4 मार्च

- पंचायत व प्रखंड के मेधा सूची का जिला से अनुमोदन- 16 मार्च तक

- मेधा सूची का प्रकाशन - 20 मार्च तक

- नियोजन पत्र वितरण- 27 मार्च तक

बाक्स के लिए

उच्च व उच्चतर माध्यमिक रिक्तियां

नियोजन इकाई- माध्यमिक -उच्चत्तर माध्यमिक

जिला परिषद अररिया- 161- 256

नगर परिषद अररिया- 14 - 24

नगर परिषद फारबिसगंज- 15- 24

नगर पंचायत जोगबनी- 5 - 10

टीईटी- एसटीईटी पास अभ्यर्थी को ही मौका

चालू नियोजन प्रक्रिया में टीईटी तथा एसटीईटी पास अभ्यर्थियों को ही मौका मिलेगा। यही आवेदन भी कर सकते हैं। वर्ग एक से आठ तक के लिए टीईटी पास तथा माध्यमिक व उच्चत्तर माध्यमिक के लिए एसटीईटी उ‌र्त्तीण उम्मीदवार आवेदन करेंगे।

कोट

विभिन्न कोटि के शिक्षकों के रिक्त पदों को लेकर रोस्टर तैयार कर लिया गया है। सभी नियोजन इकाईयों में 22 दिसंबर से आवेदन लेने की प्रक्रिया आरंभ होगी।

मनोज कुमार

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना)

शिक्षा विभाग, अररिया


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.