Move to Jagran APP

मतगणना पूरी, कई निर्वतमान अध्यक्षों को फिर ताज

अररिया, संसू: अररिया प्रखंड अंतर्गत नौ पैक्सों के लिए मंगलवार को हुए मतदान के बाद बुधवार को मतगणना क

By Edited By: Published: Wed, 22 Oct 2014 08:36 PM (IST)Updated: Wed, 22 Oct 2014 08:36 PM (IST)
मतगणना पूरी, कई निर्वतमान अध्यक्षों को फिर ताज

अररिया, संसू: अररिया प्रखंड अंतर्गत नौ पैक्सों के लिए मंगलवार को हुए मतदान के बाद बुधवार को मतगणना का कार्य शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। उच्च विद्यालय में सुबह आठ बजे से मतगणना कार्य शुरू हुआ जो दोपहर दो बजे तक समाप्त हो गया। नौ पैक्सों के अध्यक्ष पद पर कई पुराने लोग ही काबिज हुए। जानकारी के अनुसार नौ में से पांच निवर्तमान अध्यक्ष दोबारा निर्वाचित हुए है।

loksabha election banner

कौन कहां से हुए अध्यक्ष निर्वाचित

पैक्स विजेता पराजित व मत

गैयारी अली रजा 590 - विकास कुमार यादव- 176

दियारी- अरविंद कुमार 637- सुशील कु. यादव- 601

अररिया बस्ती- जफर अंसारी- 520 - जुम्मन- 316

बसंतपुर- मोर्सरत आलम 360- नसीम- 276

गैड़ा- पवन कु. सिंह- 176 - ताजउद्दीन- 165

बटुरबाड़ी- शाहीन परवीन- 804 शमीना- 740

जमुआ- राजेन्द्र झा- 619- शैलेन्द्र कु. चौधरी- 384

साहसमल - विरेन्द्र कु. विश्वास- 349- मनोज कु. मंडल- 347

रामपुर मोहनपुर पूर्वी- मुस्ताक- 315 - शमशाद 295

सर्वाधिक वक्त से अली तो दो वोट से जीते विरेन्द्र

बुधवार को उवि परिसर में पूरी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुए मतगणना में गैयारी पैक्स अध्यक्ष पद के लिए अली रजा दुबारा निर्वाचित हुए। श्री रजा निवर्तमान कोपरेटिव चैयरमैन भी है। उन्होंने 590 मत प्राप्त कर विकास कुमार यादव को 414 मतों से पराजित किया। जबकि साहसमल पैक्स अध्यक्ष पद के लिए विरेन्द्र कुमार विश्वास भाग दो वोट से जीत दर्ज किया।

वरीय अधिकारियों के देखरेख में हुआ मतगणना

उच्च विद्यालय परिसर में मतगणना के बाद निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ मोनालिसा प्रियदर्शिनी ने निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष व प्रबंध समिति सदस्यों को निर्वाचन प्रमाण पत्र दिया। इस मौके पर अररिया प्रखंड के लिए नियुक्त प्रेक्षक के रूप में किशनगंज डीईओ गयासउद्दीन अंसारी पूरी प्रक्रिया के दौरान मौजूद थे। वहीं नियुक्त वरीय अधिकारी डीटीओ मनोज कुमार शाही, सदर एसडीओ संजय कुमार, एएसपी राजीव रंजन, एसएचओ मुकेश कुमार साहा मतगणना स्थल पर मौजूद दिखे। दंडाधिकारी के रूप में कार्यपालक दंडाधिकारी सत्येन्द्र शर्मा नियुक्त थे। मतगणना को सफल बनाने में सीओ सत्येन्द्र सिंह, एमओ कुणाल कुमार, बीईओ बीके सिंह, एलईओ वीणा झा का सराहनीय योगदान रहा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.