Move to Jagran APP

कालाजार की रोकथाम, शुरू हुआ डीडीटी झिड़काव

By Edited By: Published: Sat, 20 Sep 2014 06:13 PM (IST)Updated: Sat, 20 Sep 2014 06:13 PM (IST)
कालाजार की रोकथाम, शुरू हुआ डीडीटी झिड़काव

अररिया, संसू: जिले के सुदूर गांवों में अब कालाजार रोग का फैलाब रूकेगा। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी रोकथाम के लिए छह सौ गांवों के डीटीटी छिड़कावप करने की योजना बनायी है।

loksabha election banner

अररिया जिले के 192 पंचायतों में डीटीटी छिड़काव कराने के लिए दल 4.88 लाख घर तक पहुंचेगी इस अभियान से 24.25 लाख की आबादी को फायदा मिलेगा।

किस प्रखंड के कितने पंचायत व गांवों में होगा छिड़काव

प्रखंड पंचायत गांव

अररिया 27 81

फारबिसगंज 34 122

रानीगंज 32 88

नरपतगंज 25 54

भरगामा 17 38

पलासी 15 48

जोकीहाट 19 50

कुर्साकांटा 12 60

सिकटी 11 36

कुल 192 577

छिड़काव को ले स्वास्थ्य विभाग सख्त

डीडीटी छिड़काव को लेकर स्वास्थ्य विभाग सख्त है। कालाजार के रोकथाम तथा इससे बचाव के लिए भी विभागीय कर्मी व अधिकारी लोगों तक जानकारी पहुंचा रहे हैं।

ढाई माह तक न करावे दीवाल का रंग-रोगन

डीडीटी छिड़काव को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने आम लोगों के लिए दिशा-निर्देश जारी किया है। विभाग ने कहा है कि डीडीटी छिड़काव के ढाई माह बाद तक घरों के दीवाल, आदि का रंग रोगन न करावे। ताकि डीडीटी का असर बरकरार रहे।

प्रखंडवार निर्धारित घर व आबादी की सं.

प्रखंड घरो की सं. जन सं.

अररिया 79924 399621

फारबिसगंज 97375 468842

रानीगंज 82088 410442

नरपतगंज 62170 310852

भरगामा 41713 208564

पलासी 32715 163576

जोकीहाट 41928 209640

कुर्साकांटा 26408 132040

सिकटी 24423 122117

कुल 488744 2425694

डीडीटी छिड़काव के समय दे अवश्य ध्यान

- छिड़काव के पूर्व घर की दीवार की छेद व दरार को बंद कर दें

- घर के सभी कमरों के अंदरूनी दीवार पर छह फीट तक करावें छिड़काव

- छिड़काव के पूर्व भोजन सामग्री, बर्तन, कपड़े आदि को घर से बाहर रखे

- ढाई से तीन माह तक दीवारों पर लिपाई-पोताई न करें

क्या कहते हैं विभागीय अधिकारी

कालाजार बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग जिले में डीडीटी का छिड़काव शुरू करा चुकी है। इस अभियान को सफल बनाने में आम लोगों का सहयोग अपेक्षित है।

वाई सुरेन्द्र बाबू

कालाजार सलाहकार

स्वास्थ्य विभाग, अररिया


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.