Move to Jagran APP

खिलाएं एमडीएम का खाना, नहीं तो भरें जुर्माना

By Edited By: Published: Tue, 29 Jul 2014 08:39 PM (IST)Updated: Tue, 29 Jul 2014 08:39 PM (IST)
खिलाएं एमडीएम का खाना, नहीं तो भरें जुर्माना

अमित कुमार अमन, अररिया : प्रारंभिक स्कूलों के बच्चों के लिए चल रही एमडीएम योजना भले ही भ्रष्टाचार के रंग से रंगी दिख रही हो, लेकिन अब बच्चों को मध्याह्न भोजन का खाना नहीं खिलाने वाले शिक्षकों को अपनी जेब से जुर्माना भरना होगा। सरकार ने इसके लिए नई तरकीब शुरू की है। स्कूलों में एमडीएम संचालन के दौरान अनियमितता मिलेगी तो पिछले सात दिन को उसी तरह मानते हुए हेडमास्टर पर आर्थिक दंड का निर्धारण किया जाएगा। निर्धारित आर्थिक दंड जमा नहीं करने पर उन्हें जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है।

loksabha election banner

अररिया में अभियान का आगाज, 15 हेड मास्टरों पर गिरी गाज

सरकार के नए सिस्टम को लागू कर एमडीएम योजना में सुधार की कवायद तेज हो गयी है। इस अभियान का आगाज अररिया में हो गया। इसमें पहले दौर के कार्रवाई की जद में 15 स्कूलों के प्रधान आए हैं, जिन पर मध्याह्न भोजन योजना के प्रभारी पदाधिकारी ने विभागीय निर्देश के आलोक में अनियमितता के आरोप में आर्थिक दंड की राशि निर्धारित कर दी गई है।

किस स्कूल के प्रधान पर लगा आर्थिक दंड

नरपतगंज- प्राथमिक विद्यालय बरियारपुर दक्षिण दंड की राशि 36291

नरपतगंज प्रा.वि. जाट आदिवासी टोला 35958

फारबिसगंज मदरसा इमादुल उलूम बोकरा 27301

पलासी उमवि ककुड़वा 48334

पलासी प्रा.वि. उरलाहा 27301

पलासी उमवि कुजरी 28704

पलासी प्रावि हारूण चौक 11946

अररिया प्रावि हृदयनगर मुसहरी टोला 13153

अररिया प्रावि मजलूमगंज 34293

फारबिसगंज प्रावि यादव टोला शहबाजपुर 639

फारबिसगंज प्रावि ठाकुर टोला मटियारी 577

फारबिसगंज प्रावि पुरवारी झिरूआ 1143

फारबिसगंज प्रावि सुखसैना 2919

फारबिसगंज प्रावि संथाली छोटू हांसदा टोला 428

फारबिसगंज उमवि लहसनगंज 76732

बीआरपी की जांच रिपोर्ट पर कार्रवाई

जिला मध्याह्न भोजन योजना के प्रभारी पदाधिकारी ने संबंधित प्रखंड के बीआरपी द्वारा समर्पित जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की है। बताया जाता है कि शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव द्वारा जारी पत्र संख्या 2558 में निहित निर्देश के आलोक में दस से 20 फीसद आर्थिक दंड वसूलने का अभियान शुरू किया गया है।

राशि जमा नहीं करने पर होगी प्राथमिकी

एमडीएम योजना में अनियमितता बरतने के आरोप में निर्धारित किए गए आर्थिक दंड की राशि जमा नहीं करने पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर प्राथमिकी भी दर्ज हो सकती है। प्रभारी पदाधिकारी ने उक्त 15 विद्यालयों में से ऊपर से क्रमांक सात तक के विद्यालय प्रधान पर दो दिन पूर्व कार्रवाई की है। जबकि शेष पर कुछ दिन पहले जुर्माना लगाया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.