Move to Jagran APP

6000 हजार जवान, कराएंगे निष्पक्ष मतदान

By Edited By: Published: Tue, 22 Apr 2014 07:06 PM (IST)Updated: Tue, 22 Apr 2014 07:06 PM (IST)
6000 हजार जवान, कराएंगे निष्पक्ष मतदान

अररिया, संसू: गुरुवार को होने वाले अररिया लोक सभा चुनाव में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गये हैं। प्रत्येक बूथों को केन्द्रीय पुलिस बल, एसएसबी, बीएसएफ, बीएमपी, सीआईएसएफ, जीआरपी, भारत तिब्बत फोर्स की तैनाती की जा रही है। बूथ पर होने वाली किसी भी गड़बड़ी को रोकने के लिए सुरक्षा बल अत्याधुनिक हथियारों से सुसज्जित रहेंगे।

loksabha election banner

निष्पक्ष मतदान के लिए लगाये गए 6000 हजार जवान

जिले के 1360 बूथों पर लगभग 6000 हजार जवानों को लगाया गया है। ये जवान निष्पक्ष मतदान के लिए सुबह से शाम तक अपने अपने ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। एसपी विजय कुमार वर्मा ने बताया कि जिले को कुल 30 विभिन्न कंपनियों के फोर्स का आवंटन किया गया है। जिसमें आईटीबीपी की 1 कंपनी, सीआरपीएफ की 4 कंपनी, बीएसएफ की 5 कंपनी, एसएसबी की 4 कंपनी, सीआईएसएफ की 2 कंपनी, आरपीएफ की 2 कंपनी, एमपी सैप की 2 कंपनी तथा 10 कंपनी बीएमपी के जवान शामिल हैं।

एसपी ने बताया कि चुनाव में कुल 1600 अधिकारियों को लगाया जा रहा है। जिसमें 362 पदाधिकारियों को ईवीएम वितरण तथा संग्रह में लगाया गया है। वितरण एवं संग्रह के कार्य में अधिकारियों के साथ 1086 जवानों को दिया गया है। वितरण के बाद ये अधिकारी व जवान अपने-अपने क्षेत्रों में सुरक्षा की भी जिम्मेदारी संभालेंगे। सुरक्षा की जिम्मेदारी के साथ सूचना का आदान प्रदान करने में भी सहायक भूमिका निभाएंगे। यदि किसी भी अधिकारियों के क्षेत्र में सुरक्षा के चूक होती है उनकी जिम्मेदारी भी संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों पर होगी।

20 कंपनी कमांडर करेंगे बूथों की निगरानी

बूथों की निगरानी के विभिन्न कंपनियों के 20 कंपनी कमांडर को लगाया गया है। ये कमांडर अपने-अपने कंपनी के जवानों का नेतृत्व तो करेंगे ही, साथ ही क्षेत्रों लगातार भ्रमणशील होकर बूथों पर होने वाली किसी भी गतिविधियों की जानकारी भी इकट्ठा करेंगे। एसपी ने बताया कि बीएमपी के कुल 720 जवानों के साथ उनके 37 अधिकारी भी चुनाव संपन्न होने तक जमे रहेंगे। जबकि केन्द्रीय पुलिस बल के 1600 जवान एवं 20 कंपनी कमांडर भी किसी भी घटना से निपटने के लिये क्षेत्र में तैनात रहेंगे।

बाक्स के लिए-

चुनाव में आवंटित सुरक्षा बल एवं अधिकारी

1. बीएसएफ - 5 कंपनी

2. आईटीबीपी - 1 कंपनी

3. एसएसबी - 4 कंपनी

4. सीआरपीएफ - 4 कंपनी

5. सीआईएसएफ - 2 कंपनी

6. आरपीएफ - 2 कंपनी

7. बीएमपी - 10 कंपनी

8. एमपी सैप - 2 कंपनी

पुलिस पदाधिकारी संवर्ग

1. मुजफ्फरपुर जिला - 390 पदाधिकारी

2. पूर्वी चंपारण जिला - 76 पदाधिकारी

3. सारण जिला - 143 पदाधिकारी

4. बगहा जिला - 95 पदाधिकारी

5. सिवान जिला - 126 पदाधिकारी

6. पटना जिला - 284 पदाधिकारी

7. अररिया जिला - 139 पदाधिकारी

सिपाही संवर्ग

1. मुजफ्फर जिला - 426 सिपाही

2. औरंगाबाद जिला - 643 सिपाही

3. पटना जिला - 1051 सिपाही

4. अररिया जिला - 400 सिपाही


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.