Move to Jagran APP

साल 2017 में लॉन्च होने वाली 5 फुल-फेयर्ड बाइक्स, जानिए

जानें उन पांच फुल-फेयर्ड बाइक्स के बारे में जो इस साल भारत में लॉन्च होने जा रही हैं

By Ankit DubeyEdited By: Published: Fri, 21 Jul 2017 03:52 PM (IST)Updated: Fri, 21 Jul 2017 03:58 PM (IST)
साल 2017 में लॉन्च होने वाली 5 फुल-फेयर्ड बाइक्स, जानिए
साल 2017 में लॉन्च होने वाली 5 फुल-फेयर्ड बाइक्स, जानिए

नई दिल्ली (जेएनएन)। फुली-फेयर्ड मोटरसाइकिल्स हमेशा भारतीय बाइकर्स के लिए एक विशेष जगह रखती हैं। भारतीय बाजार में बेनेली, यामाहा और सजुकी ऐसे ब्रांड्स हैं जिनकी फुली-फेयर्स बाइक्स देश में काफी पॉपुलर हैं। इस साला इस सूची में टीवीएस भी अपनी अकूला या अपाचे 310RR को लॉन्च करके शामिल होने जा रहा है। आज हम अपनी खबर में बताने जा रहे हैं उन पांच फुल-फेयर्ड बाइक्स के बारे में जो इस साल भारत में लॉन्च होने जा रही हैं।

loksabha election banner

1. DSK बेनेली 302R
अनुमानित कीमत - 3.50 लाख रुपये

DSK बेनेली भारतीय बाजार में इस साल 25 जुलाई को लॉन्च होने जा रही है। इटेलियन बाइक निर्माता कंपनी इस वक्त नेकेड एंड स्पोर्ट्स टूअरर बाइक्स भारत में बेच रही है। फुली-फेयर्स 302R को सबसे पहले इटली में हुए EICMA मोटरसाइकिल शो के दौरान पेश किया गया था। बेनेली टोर्नाडो 302R TNT 300 नेक्ड मोटरसाइकिल का फुल फेयर्ड वर्जन है, लेकिन कंपनी इसमें कई बदलाव किये हैं। बाइक को TNT 300 से काफी अलग है। इसमें ऑल-न्यू ट्रेलिस फ्रेम लगा है जो 50:50 में वजन को बांटता है। बाइक में नया स्विंगर्म लगाया गया है। वहीं ज्यादा आक्रामक राइडिंग पॉजिशन के लिये फुट पेग्स को दोबारा पॉजिशन किया गया है।

इंजन:
पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो बेनेली टोर्नाडो 302R में 300CC पैरेलेल-ट्विन, लिक्विड कूल्ड मोटर इंजन लगा है। 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस यह इंजन 38bhp की पावर और 26.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है। टोर्नाडो 302R में ABS ऑप्शन भी दिया जाएगा।

2. नई यामाहा फेजर 250
अनुमानित कीमत - 1.5 लाख रुपये

भारतीय बाजार में FZ25 का फुल फेयर्ड वर्जन यामाहा फेजर 250 होगा। FZ25 इस साल की शुरुआत में लॉन्च की गई थी। यामाहा फेजर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, फ्यूल टैंक, एग्जॉस्ट, LED टेललैंप दिये जाएंगे। फेजर 25 में 150cc वर्जन की तरह डुअल हैडलैंप और सिंगल LED हैडलैंप कलस्टर दिया जाएगा। बाइक के फ्रंट में फॉर्क्स टेलेस्कोपिक और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिये गये हैं। फ्रंट और रियर के टायर्स में डिस्क ब्रैक मिलेंगे। इसके साथ ही एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) फीचर भी दिया जाएगा।

इंजन:
यामाहा फेजर 25 में 249cc सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया जाएगा। यही इंजन FZ25 में भी दिया गया है। इसमें मिलने वाला इंजन 8000rpm पर 20bhp की पावर और 6000rpm पर 20Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

3. टीवीएस अकूला/ टीवीएस अपाचे RR 310S
अनुमानित कीमत - 2 से 2.3 लाख रुपये

भारत में इस बाइक को अगस्त तक लॉन्च किया जाएगा। इसे टीवीएस अकूला 310 या टीवीएस अपाचे RR 310S से जाना जाएगा। यह बीएमडब्ल्यू G310 R के तर्ज पर बनाई जाएगी। कूला 310 में अपसाइड डाउन फ्रंट फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक दिए गए हैं। फीचर्स तौर पर 17-इंच के व्हील्स और ड्युअल चैनल (एंटी-लॉक ब्रैकिंग सिस्टम) दिए जाएंगे। फ्रंट और रियर दोनों टायर में दमदार ब्रैक के लिए पेटल डिस्क सेटप दिया जाएगा।

इंजन:
टीवीएस अकूला 310 लगभग बीएमडब्ल्यू 310R की तरह ही है। जो ऑटो एक्स्पो 2016 में पेश की गई थी। अकूला 310 और बीएमडब्ल्यू जी 310R दोनों ही बाइक्स अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई हैं लेकिन दोनों के कॉम्पोनेंट्स लगभग एक समान हैं जैसे इंजन, चेसी और स्विंग आर्म। 313cc का लिक्विड कूल्ड इंजन 9,500rpm पर 34hp की पावर और 7,500rpm पर 28Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। यही इंजन बीएमडब्ल्यू जी 310R में भी दिया गया है।

4. सुजुकी GSX R250
अनुमानित कीमत - 3 से 3.5 लाख रुपये

गिक्सर 150cc की सफलता के बाद अब सुजुकी अपनी इस साल के अंत तक GSX - R250 को लॉन्च करने जा रही है। फीचर्स की बात करें तो GSX-250R को ओर बेहतर बनाने के लिये इसमें मजबूत मेटल का इस्तेमाल किया गया है। जबकि मोटोGP की तर्ज पर बाइक को व्हाइट, ब्लैक और ब्लू कलर दिया है जिससे यह काफी स्पोर्टी मजार आती है। GSX-250R में फ्रंट हेड पर रनिंग लाइट के साथ LED टेल लाइट लगा दी गयी हैं। देखने में आ रहा है की अब जापानी टू-व्हीलर कंपनियां अब ज़्यादातर सुपर स्पोर्ट सेगमेंट में 250cc सेगमेंट में ज्यादा फोकस कर रही हैं।

इंजन:
बाइक में 249cc का ट्विन सिलेंडर इंजन लगा है जो 24.7bhp की पावर और 23.3nm का टॉर्क देता है साथ ही यह बाइक 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है। इसके अलावा इस बाइक में 17 इंच के एलॉय व्हील लगाये गये हैं। जबकि सेफ्टी के लिए इसमें ABS सिस्टम के साथ KYB ससपेंशन दिया गया है।

5. यामाहा R15 वर्जन v3.0
अनुमानित कीमत: 1.5 लाख रुपये

साल 2008 में लॉन्च होने के बाद यामाहा R15 ग्रेट परफोर्मेंस स्पोर्ट्स बाइक मानी गई है। अब कंपनी साल 2017 के अंत तक नई R15 v3.0 वर्जन को लॉन्च करने जा रही है। बाइक में नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंटल, LED हैडलैंप्स, हैजार्ड लैंप असिस्ट और स्लिपर क्लच लगाई गई हैं। इसके साथ ही LED टेललैंप और 140 सेक्टशन रियर टायर लगाया गया है। बाइक का फ्यूल टैंक 11 लीटर का है। बाइक का वजन करीब 137 किलोग्राम है।

इंजन:
पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो नई R15 V3.0 बाइक में 155.1 cc का लिक्विड कूल्ड, SOHC 4-वेल्व मिल इंजन लगाया गया है। यह इंजन फ्यूल इंजेक्शन तकनीक से लैस होगा। इसके अलावा बाइक का इंजन 6 स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है। बाइक का इंजन 19.31 PS की पावर और 14.7 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.