Move to Jagran APP

क्रिकेटर्स के अलावा इन फुटबॉल खिलाड़ियों के पास है दुनिया की सबसे महंगी कारें , जानिए

दुनिया के टॉप 4 फुटबॉल खिलाड़ी, जिनके गैरेज में कई महंगी गाड़ियों का कलेक्शन है

By Shubham ShankdharEdited By: Published: Sat, 15 Jul 2017 01:52 PM (IST)Updated: Thu, 03 Aug 2017 09:20 AM (IST)
क्रिकेटर्स के अलावा इन फुटबॉल खिलाड़ियों के पास है दुनिया की सबसे महंगी कारें , जानिए
क्रिकेटर्स के अलावा इन फुटबॉल खिलाड़ियों के पास है दुनिया की सबसे महंगी कारें , जानिए

नई दिल्ली (जेएनएन)। फुटबॉल दुनिया का एक ऐसा खेल है जिसमें खिलाड़ी शौहरत के साथ-साथ दौलत भी खूब कमाता है। खिलाड़ी इस खेल में लाखों कमाने के बाद अपनी जिंदगी शाही तरीके से जीता है। कई फुटबॉल खिलाड़ी अपनी जिंदगी को लग्जरी तरीके से बिताने के लिए लिए महंगी-महंगी कार और बाइक्स को खरीदना पसंद करते हैं। ऐसे में हम अपनी खबर में आपको बताने जा रहे है उन फुटबॉल खिलाड़ियों के बारे में जिनके गैरेज में कई महंगी गाड़ियों का कलेक्शन है।

loksabha election banner

1. क्रिस्टियानो रोनाल्डो

रोनाल्डो जब मैनचेस्टर यूनाइटेड में था तब उसने अपनी गाड़ियों का कलेक्शन शुरू किया था। इनके गैरेज में महंगी गाड़ियां ही नहीं बल्कि सबसे तेज रफ्तार वाली गाड़ियां भी शामिल हैं। रोनाल्डो के गैरेज में करीब 19 गाड़ियों का कलेक्शन है जिनकी कीमत 49 लाख डॉलर है। इनमें से सबसं महंगी कार बुगाटी वेरॉन है जिसकी कीमत 17 लाख डॉलर है।

इन गाडियों के हैं मालिक:
इनके गैरेज में 102,000 डॉलर (करीब 65.56 लाख रुपये) की BMW M6, मासेराटी ग्रान कैब्रीओ, ऑडी आर8, लेम्बोर्गिनी अवेंटाडोर एल.पी. 700-4, बेंटले जीटी स्पीड, फेरारी एफ 430, 59 9 जीटीबी, 59 9 जीटीओ, एस्टन मार्टिन डीबी 9, रोल्स रॉयस फैंटम, मासेराटी ग्रान कैब्रीओ, बीएमडब्लू एम 6, बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटीसी, मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास स्पोर्ट्स कूप, पोर्शे कायेने, पोर्श 911 कैरेरा 2 एस कैब्रीओलेट, पॉर्शे कायेने टर्बो, ऑडी क्यू 7, ऑडी आरएस 6 और मर्सिडीज-बेंज सी 220 सीडीआई शामिल हैं।

2. डेविड बेकहम

डेविड बेकहम लग्जरी गाड़ियों को खरीदने में कभी ना नुकुर नहीं करते। हैयरस्टाइल और टैटू के साथ इन्हें तेज रफ्तार वाली गाड़ियां चलाने का काफी शौक है। इनके गैरेज में भी कई गाड़ियां शामिल हैं। इनके पास पॉर्शे 911 कैब्रीओलेट, कस्टमाइज्ड फेरारी 612 स्काग्लिएटि और कस्टमाइज्ड कैडिलैक एस्केलेड हैं। ये सिर्फ कुछ कारें हैं जो इंग्लैंड के पूर्व स्ट्राइकर के पास हमेशा रहती हैं।

गैरेज में ये गाड़ियां भी हैं शामिल:
बेकहम के पास रोल्स-रॉयस फैंटम ड्रॉपहेड कूपे, हमर एच 2, शेवरलेट कैमेरो, पॉर्शे 911 टर्बो कन्वर्टिबल, रोल्स-रॉयस घोस्ट, बेंटले, पॉर्शे 911 कैररा एस टिप्टोनिक, लेम्बोर्गिनी गेलार्डो, जैगुआर एक्सजे, ब्लैक पोर्शे 997 कन्वर्टबल टर्बो, एस्टन मार्टिन वी 8, रेंज रोवर ईवॉक, बेंटले मल्सेने, ऑडी एस 8 और जीप रैंगलर शामिल हैं। इनमें से कुछ गाड़ियों को बेची जा चुकी हैं।

3. मारियो बालोटेली

पूर्व लिवरपूल स्ट्राइकर अपने जीवन में बहुत से विवादों के अधीन रहे हैं इसके बावजूद बालोटेली ने गाड़ियों पर पैसा खर्च करना बंद नहीं किया। स्ट्राइकर अपनी किसी कार को दिखाने में संकोच नहीं करते। मैनचेस्टर सिटी के लिए खेलते समय खिलाड़ी ने करीब 10,000 ब्रिटिश पाउंड का फाइन भी दिया है। इसके अलावा पुलिस ने इसकी कार को लगभग 30 बार जब्त भी किया था। इनके कार के कलेक्शन में बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी, फेरारी 458 स्पाइडर और ऑडी आर8 वी10 शामिल हैं।

4. यया टॉरे

यया टॉरे के पास करीब 6 लग्जरी गाड़ियां हैं जिनकी कुल कीमत 10 लाख ब्रिटिश यूरो से भी ज्यादा है। इसके पास रोल्स रॉयस फैंटम, पोर्शे कैरेरा, बेंटले कॉन्टिनेंटल, मर्सिडीज ब्रबस 850, मर्सिडीज जी-क्लास और रोल्स रॉयस रेथ। टॉरे अपने करियर में कार को ओवरस्पीड और नशे में ड्राइविंग करने के काफी मामलों में शामिल रहे हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.