Move to Jagran APP

ये हैं भारत में मौजूद कम कीमत वाली ट्विन सिलेंडर बाइक्स

देखें ऐसी ट्विन सिलेंडर इंजन वाली बाइक्स जिन्हे तेज गति पर भी चालाने से बेहतर राइड का अनुभव मिलता है

By Ankit DubeyEdited By: Published: Tue, 18 Jul 2017 11:57 AM (IST)Updated: Tue, 18 Jul 2017 12:03 PM (IST)
ये हैं भारत में मौजूद कम कीमत वाली ट्विन सिलेंडर बाइक्स
ये हैं भारत में मौजूद कम कीमत वाली ट्विन सिलेंडर बाइक्स

नई दिल्ली (जेएनएन)। कंपनी सिंगल सिलेंडर बाइक्स में कितना भी सुधार क्यों न कर लें लेकिन फिर भी राइडर्स का अनुभव कहता है कि वह तेज गति पर चलाने में वाइब्रेशन और एक खास असंतुलन को हमेशा महसूस करते हैं। यदि आप बेहतर बाइक की तलाश में हैं जिससे अच्छी राइड का अनुभव मिल सके तो आप ट्विन सिलेंडर इंजन वाली बाइक्स को खरीद सकते हैं। आज हम अपनी खबर में बताने जा रहे हैं ऐसी ट्विन सिलेंडर इंजन वाली बाइक्स के बारे में जिन्हे तेज गति पर भी चालाने से बेहतर राइड का अनुभव मिलता है।

loksabha election banner

1. ह्योसंग अकीला GV250 (कीमत - 298,765 रुपये)

इसमें फीचर्स के तौर पर चौड़ी गद्देदार सीट के साथ लो-स्लग क्रूजर, पुल बैक हैंडरबार और एक मोटा एग्जॉस्ट पाइप दिया हुआ है। इसमें 250cc वी-ट्विन मोटर इंजन लगा है जो 10,500rpm पर 26.2bhp की पावर और 7,500rpm पर 21.37Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह बाइक 90-100kmph की स्पीड में भी पूरे दिन बेहतर राइड का अनुभव दे सकती है।

2. बेनेली TNT300 (कीमत - 304,940 रुपये)

इटली की बाइक निर्माता कंपनी बेनेली की TNT300 सिंपल नेकेड स्ट्रीट बाइक है जो कि तेज गति पर बेहतर राइड का अनुभव देती है। इसमें अपसाइड डाउन फॉर्क्स, सिंगल साइड माउंटेड स्विंगार्म्स और बनावती फ्यूटटैंक दिया गया है। इसमें 300cc लिक्विड कूल्ड इन-लाइन ट्विन सिलेंडर इंजन लगाया गया है। यह इंजन 9000rpm पर 26.5Nm का टॉर्क और 11500rpm पर 37.7bhp की पावर जनरेट करता है। इस बाइक की टॉप स्पीड 154kmph है।

3. ह्योसंग GT 250R (कीमत - 309,215 रुपये)

GT 250R एक फुल फेयरिंग और हैवी बल्बाउस टैंक वाली मोटरसाइकिल है जो इसे काफी आक्रामक लुक देती है। जीटी के पास स्पष्ट रूप से ट्रैक-केंदित रुख है लेकिन यह दोनों कार्नर्स के बीच में शिफ्टिंग करने के लिए आसान नहीं है। इसमें 250cc का वी-ट्विन सिलेंडर इंजन लगा है। यह इंजन 10,000rpm पर 28bhp की पावर और 8,000rpm पर 22.07Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक की टॉप स्पीड 140kmph और माइलेज 30kmpl है।

4. कावासाकी Z250 (कीमत - 312,000 रुपये)

कावासाकी Z250 अपने टैंक के चारों ओर एक बहुत ही आक्रामक कढ़ाई पेश करता है और यह अपने ट्रेड मार्क हरे रंग की छाया में आसानी से दिखता है। बाइक में सिंगल साइडेड स्विंगर्म, नुकीला हैडलैंप और तेज कटौती तुरंत उसके बड़े जुड़वा की याद को ताजा करता है। इसमें 249cc पैरेलेल ट्विन मोटर इंजन लगा है। यह इंजन 11,000rpm पर 32ps की पावर और 10,000rpm पर 21.0Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक की टॉप स्पीड 200kmph है।

5. यामाहा YZF-R3 (कीमत 330,057 रुपये)

इसका R3 स्टाइल ही काफी आकर्षक है। बाइक के ट्विन हैडलैंप के बीच में छोटा एयर वेंट लगाया गया है। इसके साथ ही ज्यादा स्पोर्टी लुक के लिए इसमें शार्प थ्री-टन फ्रंट फेयरिंग और बाहर निकली हुई टेलैंप लगाई गई है। इसमें 321cc लिक्विड कूल्ड पैरेलेल ट्विन मोटर इंजन लगाया गया है। 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस यह इंजन 10,750rpm पर 41.40bhp की पावर और 9,000rpm पर 29.60Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

6. कावासाकी निंजा 300 (कीमत - 367,000 रुपये)

निंजा टाइमलेस स्पोर्ट्स बाइक है जिसमें शार्प फेयरिंग बॉडी और अच्छा टैंक लगाया गया है। इसमें 296cc का ट्विन सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है। इग्निशन के तौर पर इसमें डिजिटल एडवांस के साथ TCBI टेक्नोलॉजी दी गई है। बाइक का इंजन 11,000rpm पर 39bhp की पावर और 10,000rpm पर 27Nm का टॉर्क जनरेट करता है। बाइक की टॉप स्पीड 160kmph और माइलेज 25kmpl है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.