Move to Jagran APP

15 लाख रुपये से भी कम कीमत में आती हैं ये 3 सेडान कारें

15 लाख से कम बजट वाली कारों ने मार्किट में रफ्तार अच्छी पकड़ी है। आज जिन 3 कारों के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं वो अपने सेगमेंट में हिट तो हैं ही साथ ही ग्राहकों को लुभा भी रही हैं।

By Bani KalraEdited By: Published: Tue, 18 Jul 2017 09:52 AM (IST)Updated: Sat, 17 Feb 2018 08:33 AM (IST)
15 लाख रुपये से भी कम कीमत में आती हैं ये 3 सेडान कारें
15 लाख रुपये से भी कम कीमत में आती हैं ये 3 सेडान कारें

नई दिल्ली (बनी कालरा)। भारत में सेडान सेगमेंट की मांग शुरू से ही अच्छी रही है। खास तौर पर 15 लाख से कम बजट वाली कारों ने मार्किट में रफ्तार अच्छी पकड़ी है। वैसे तो इस सेगमेंट में कई कारें मौजूद हैं, लेकिन आज जिन 3 कारों के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं वो अपने सेगमेंट में हिट तो हैं ही साथ ही फैमिली क्लास को भी लुभा रही हैं।

loksabha election banner

 

मारुति सुजुकी सियाज
कीमत: 7.72 लाख रुपये से 9.56 लाख रुपये
माइलेज: पेट्रोल 20:73 kmpl
माइलेज: डीजल 28:09 kmpl

अपने सेगमेंट में मारुति की सियाज बेस्ट सेलिंग कार बन चुकी है। सियाज कंपनी के प्रीमियम शो-रूम नेक्सा के जरिये बेची जा रही है। यह कार दो इंजन विकल्प में मौजूद है, जिसमें एक 1.4 लीटर K14B VVT पेट्रोल इंजन जो 68kw की पावर और 130Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इसके अलावा इसमें 1.3 लीटर DDiS 200 डीजल जो 66kw की पावर और 200 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। दिल्ली में सियाज की एक्स शो रूम कीमत 7.72 लाख रुपये से शुरू होती है। सियाज की कम कीमत, लुक्स, कैबिन, कम्फर्ट, फीचर्स और इसकी परफॉरमेंस इसके प्लस पॉइंट्स हैं, ग्राहकों की सुबिधा के लिए इसके इंफोटेनमेंट सिस्टम में स्मार्टप्ले जैसा फीचर भी जोड़ा गया है। जबकि सेफ्टी के लिए इसमें ड्यूल एयरबैग्स, एबीएस और EBD जिसे फीचर्स दिए गये हैं। मारुति ने सियाज को सबसे पहले अक्टूबर 2014 में लॉन्च किया था और अब तक कंपनी ने इस कार की करीब 1.5 लाख से भी ज्यादा यूनिट्स बेच दी हैं।

होंडा सिटी
कीमत: 8.49 लाख रुपये से 13.56 लाख रुपये
माइलेज: पेट्रोल 17.04 kmpl
माइलेज: डीजल 25.6 kmpl

कभी अपने सेगमेंट में राज करने वाली होंडा की सिटी अब ग्राहकों की पहली पसंद नहीं रही। इस कार को सबसे ज्यादा नुकसान हुंडई की वर्ना के आने से हुआ, और अब रही सही कसर मारुति की सियाज ने पूरी कर दी, लेकिन ऐसा नहीं है की सिटी कमजोर खिलाड़ी है। वक्त के साथ-साथ होंडा ने सिटी को कई बार अपग्रेड भी किया, लेकिन जब इस साल फरवरी में सिटी का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च हुआ तो गाड़ी ने रफ्तार पकड़ी और एक ही महीने में इसकी 14 हजार से ज्यादा बुकिंग हुई इस कार में 1.5 लीटर 4 सिलेंडर i-VTEC पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 117bhp की पावर और 145Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। वहीं, 1.5 लीटर i-DTEC डीज़ल इंजन ऑप्शन 100bhp की ताकत और 200Nm का टॉर्क देगा।पेट्रोल इंजन को 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और CVT से लैस किया जाएगा और डीजल इंजन को 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया जाएगा। इसके अलावा स्टैंडर्ड फीचर में ABS और EBD के साथ 6 एयरबैग्स टॉप वेरिएंट ZX में दिए गए हैं। वहीं, ABS और EBD के साथ फ्रंट डुअल एयरबैग्स स्टैंडर्ड रखे गए हैं। कार का लुक्स, फीचर्स प्लस पॉइंट्स हैं लेकिन इसमें सियाज के मुकाबले कम स्पेस मिलेगा। दिल्ली में सिटी की एक्स शो रूम कीमत 8.49 लाख रुपये से शुरू होती है।

 

हुंडई वर्ना
कीमत: 7.95 लाख रुपये से 13.17 लाख रुपये
माइलेज: डीजल 23.5 kmpl (1.6L)

होंडा की सिटी के विजयी रथ को रोकने वाली हुंडई की वर्ना पर मारुति की सियाज भारी पड़ी, जिसकी वजह से कार की सेल में भी गिरावट देखने को मिली। हांलाकि कई बार इसे अपग्रेड भी किया गया लेकिन नतीजे उम्मीद के मुताबकि नहीं आये। अब कंपनी जल्द ही इसका फेसलिफ्ट मॉडल भारत में उतारने जा रही है। मौजूदा वर्ना की कीमत 7.95 लाख रुपये से शुरू होती है। इस कार की खासियत इसका लुक्स, फीचर्स, कम्फर्ट, बेहतर बिल्ट क्वालिटी और इसके डीजल इंजन की परफॉरमेंस है। वर्ना अपने सेगमेंट की पहली ऐसी कार है जो 4 इंजन विकल्प के साथ आती है। इस कार में वर्ना 1.4L पेट्रोल/डीजल और 1.6 पेट्रोल/डीजल विकल्प में हैं। कार में स्पेस बेहतर है साथ ही इसे ड्राइव करके मजा आता है। वर्ना में फीचर्स की लम्बी लिस्ट है। जबकि सेफ्टी के लिए इसमें ड्यूल एयरबैग्स, एबीएस और EBD जैसे फीचर्स स्टैण्डर्ड हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.